गवर्नर गुलाब चंद कटारिया बोले-1600 करोड़ टोकन मनी और मुआवजा मिलेगा
Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) पिछले 6 दिनों से मोहाली के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती हैं। उनकी सेहत अब धीरे-धीरे सुधर रही है और रिपोर्ट भी नॉर्मल आई है। बता दें कि गवर्नर गुलाब चंद कटारिया (Governor Gulab Chand Kataria) अस्पताल पहुंचे और सीएम का हालचाल लिया। इस दौरान पंजाब के डीजीपी गौरव यादव और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान गवर्नर ने सीएम की सेहत की जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। पढ़िए पूरी खबर…

पीएम मोदी ने की सेहत की चिंता
गवर्नर कटारिया ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पंजाब दौरे के दौरान सीएम भगवंत मान की सेहत को लेकर चिंता जताई थी। उन्होंने दो-तीन बार मान के स्वास्थ्य के बारे में पूछा और निर्देश दिया कि हेलीकॉप्टर से उतरते ही उनकी सेहत की जानकारी दी जाए। गवर्नर ने कहा कि मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री की हालत में सुधार देखा गया, और उन्हें एक-दो दिन और आराम करने की सलाह दी गई है।
ये भी पढ़ेंः Punjab: अब तक 23,206 व्यक्तियों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से निकाला गया: हरदीप सिंह मुंडियां
पंजाब को 1600 करोड़ की टोकन राशि
गवर्नर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने पंजाब दौरे के दौरान बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए 1600 करोड़ रुपये की टोकन राशि की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पंजाब को 100 प्रतिशत मुआवजा देने का आश्वासन दिया है। बाकी राशि का भुगतान विभिन्न केंद्रीय एजेंसियों द्वारा नुकसान के आकलन के बाद किया जाएगा। पीएम ने यह भी देखा कि हिमाचल प्रदेश की तुलना में पंजाब में, खासकर चार-पांच जिलों में, बाढ़ से ज्यादा नुकसान हुआ है, जिसमें घग्गर नदी की भूमिका भी रही।
केंद्र की एजेंसियां कर रही हैं नुकसान का आकलन
गवर्नर कटारिया ने कहा कि केंद्र सरकार की एजेंसियां फसलों, पशुओं और मकानों के नुकसान का आकलन कर रही हैं। यह प्रक्रिया जिला कलेक्टरों और अन्य अधिकारियों की रिपोर्ट्स के आधार पर की जा रही है। प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया है कि मुआवजे में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी और टोकन राशि के अलावा शेष राशि जल्द प्रदान की जाएगी।
ये भी पढ़ेंः Punjab: पंजाब सरकार बाढ़ पीड़ितों के पुनर्वास हेतु राहत कार्यों में पूरी ताकत से जुटी
भविष्य के लिए बेहतर संसाधन का वादा
गवर्नर गुलाब चंद कटारिया (Governor Gulab Chand Kataria) ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बचाव कार्यों में लगी एजेंसियों को भविष्य में हर आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने का वादा किया है। इससे बाढ़ जैसी आपदाओं से निपटने में आसानी होगी। गवर्नर ने जोर दिया कि केंद्र सरकार पंजाब के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे जिससे प्रभावित लोगों को पूरी सहायता मिल सके।

