Punjab

Punjab सरकार की रूफटॉप सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट की बड़ी सफलता, PSPCL को दिया 11.39 करोड़ रुपये का इनाम

पंजाब
Spread the love

Punjab की मान सरकार प्रदेश के विकास के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं।

Punjab News: पंजाब की मान सरकार (Mann Government) प्रदेश के विकास के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। हाल ही में पंजाब के PSPCL को भारत सरकार (Government of India) द्वारा 11.39 करोड़ रुपये का वित्तीय पुरस्कार मिला है। बता दें कि कॉरपोरेशन को ये पुरस्कार वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान रूफटॉप सोलर एनर्जी (Rooftop Solar Energy) की 60.51 मेगावाट की सफल वृद्धि के लिए दिया गया है। इसके साथ ही भारत सरकार ने PSPCL के महत्वपूर्ण योगदान को मान्यता भी दी है। इस बात की जानकारी पंजाब के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ (Minister Harbhajan Singh ETO) ने दी है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: पेयजल उपलब्ध कराने और सिंचाई के लिए पानी टेलों तक पहुंचाने का प्रयास


आपको बता दें कि मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ (Minister Harbhajan Singh ETO) ने बताया कि अतिरिक्त क्षमता से करीब 2.4 लाख यूनिट ग्रीन एनर्जी प्रोड्यूस होने की उम्मीद है, जो पंजाब में स्वच्छ और टिकाऊ ऊर्जा अपनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

इस दौरान बिजली मंत्री हरभजन सिंह ने रूफटॉप सोलर (Rooftop Solar) की स्थापना में हुई महत्वपूर्ण प्रगति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इससे पंजाब में रूफटॉप सोलर की कुल स्थापित क्षमता अब तक 430 मेगावाट हो गई है, जो रिन्यूएबल एनर्जी के प्रति राज्य की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

बिजली मंत्री ईटीओ ने कहा कि इस क्षमता वृद्धि से प्रोड्यूस होने वाली सोलर एनर्जी PSPCL के उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में कमी लाएंगे। इसके साथ ही यह पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद होगा।

ये भी पढ़ेः Punjab Police: पंजाब पुलिस ने नशा और हथियार तस्करी गिरोह का किया भंडाफोड़

Pic Social Media

घरेलू उपभोक्ताओं से की खास अपील: मंत्री हरभजन ईटीओ

बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ (Minister Harbhajan Singh ETO) ने राज्य के घरेलू उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वे सभी अपने घर पर रूफटॉप सोलर सिस्टम स्थापित करें। इससे उन्हें पहले 2 किलोवाट के लिए 30,000 रुपये प्रति किलोवाट और 2 किलोवाट से 3 किलोवाट तक 18,000 रुपये प्रति किलोवाट की सब्सिडी का लाभ मिलेगा।

इसके साथ ही उन्हें 3 किलोवाट के लिए कुल 78,000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। इसके लिए उपभोक्ता नोडल कार्यालय से 9646129246 पर या rts.ipc@gmail.com पर ईमेल के जरिए संपर्क कर सकते हैं।