मान सरकार ने पूरा किया ट्रायल
Punjab News: पंजाब सरकार किसानों (Farmers) की भलाई के लिए जुलाई 2025 से एक नया सिस्टम (New System) लागू करने जा रही है, जिसके तहत नकली बीजों (Fake Seeds) की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगेगी। इस सिस्टम का ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है। अब हर बीज की पैकिंग (Packing) पर QR कोड अनिवार्य होगा, जिसे स्कैन करने पर किसानों को बीज से जुड़ी पूरी जानकारी मिलेगी।

QR कोड से मिलेगी पूरी जानकारी
आपको बता दें कि नए सिस्टम (Newer Systems) के तहत, QR कोड स्कैन करने पर किसान के मोबाइल पर खेत का नक्शा, किसान का नाम, बीज निर्माता कंपनी, लैब टेस्टिंग रिपोर्ट और दुकानदार की जानकारी उपलब्ध होगी। इसके अलावा, दुकानदार को बीज का स्रोत, पैकिंग कंपनी और ऑनलाइन रिकॉर्ड के साथ सैंपल की जानकारी भी मिलेगी। पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां (Minister Gurmeet Singh Khuddian) ने कहा कि इस हफ्ते केंद्र सरकार के साथ ‘साथी-2 पोर्टल’ को लेकर बैठक हुई, जिसमें इस सिस्टम का ट्रायल सफल रहा। जुलाई से इसे पूरे राज्य में लागू किया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Punjab News: पंजाब के युवाओं को सीएम मान का तोहफा, 7 जून शाम 5 बजे तक कर लें ये जरूरी काम
नकली बीजों से किसानों को नुकसान
पंजाब में हर साल करीब 35 लाख क्विंटल गेहूं, 5.7 लाख क्विंटल धान और 46 लाख क्विंटल आलू के बीज की खपत होती है। भारी मांग के कारण नकली बीजों की बिक्री बढ़ गई है, जिससे किसान ठगी का शिकार हो रहे हैं। कई किसान उत्पादन बढ़ाने के लिए बाहरी राज्यों के एजेंटों से बीज खरीदते हैं, और कुछ दुकानदार लालच में नकली बीज बेच देते हैं। इससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान होता है। खेतीबाड़ी विभाग को भी कार्रवाई में दिक्कत आती है, क्योंकि किसान सस्ते बीज के चक्कर में बिल नहीं लेते।
ये भी पढ़ेंः Punjab: मान सरकार की ओर से राज्यवासियों के लिए बड़ी राहत
इस नए सिस्टम से नकली बीजों की बिक्री पर रोक लगेगी और किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज मिल सकेंगे। यह कदम न केवल किसानों की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करेगा, बल्कि कृषि उत्पादकता को भी बढ़ाएगा। सरकार का कहना है कि यह सिस्टम पारदर्शिता लाएगा और दुकानदारों पर भी नकेल कसेगा।

