Punjab

Punjab सरकार करवाएगी अफसरों का विदेश टूर, इस विभाग के लिए जारी हुए आदेश

पंजाब राजनीति
Spread the love

मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने कहा- विदेशों से सीखेंगे सड़क निर्माण और सुरक्षा की तकनीक

Punjab News: पंजाब सरकार ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को टिकाऊ सड़क निर्माण (Sustainable Road Construction) और रखरखाव की उन्नत तकनीकों से रूबरू कराने के लिए विदेशी स्टडी टूर (Overseas Study Tour) पर भेजने का फैसला किया है। लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ (Minister Harbhajan Singh ETO) ने शुक्रवार को पंजाब राज्य सड़क एवं पुल विकास बोर्ड (PRBDB) की उच्चस्तरीय बैठक में यह निर्देश दिए। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

विदेशों से सीखेंगे सड़क निर्माण और सुरक्षा की तकनीक

आपको बता दें कि मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ (Minister Harbhajan Singh ETO) ने कहा कि अधिकारियों को उन देशों में शैक्षणिक टूर पर भेजा जाएगा, जो सड़क निर्माण, रखरखाव और सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में अग्रणी हैं। इस टूर का उद्देश्य अधिकारियों को आधुनिक तकनीकों और नवाचारों से अवगत कराना है, ताकि पंजाब में सड़कों की गुणवत्ता और सुरक्षा को और बेहतर किया जा सके।

ये भी पढ़ेंः Punjab: पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 126 क्लर्कों को सीनियर सहायक के तौर पर पदोन्नति

30 जून तक फीस वसूली की रिपोर्ट तलब

बैठक में मंत्री ईटीओ ने अधिकारियों को 30 जून तक एक विस्तृत रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया, जिसमें राज्य राजमार्गों पर पेट्रोल पंपों और अन्य व्यावसायिक संस्थानों को पहुंच मार्ग की सुविधा देने के बदले वसूली जा रही सरकारी फीसों का ब्योरा हो।

ये भी पढ़ेंः Punjab: मान सरकार की पहल से इलाज होगा आसान, PGI में शुरू होगी ये खास सुविधा

सड़कों पर ब्लैक स्पॉट्स सुधारने में तेजी लाने का आदेश

मंत्री हरभजन सिंह (Minister Harbhajan Singh) ने राज्य की सड़कों पर चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स को सुधारने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने अधिकारियों को पंजाब राज्य सड़क सुरक्षा परिषद के साथ समन्वय स्थापित कर इन क्षेत्रों में आने वाली समस्याओं का त्वरित समाधान करने को कहा।