Punjab

Punjab सरकार का अवैध शराब पर बड़ा एक्शन, बठिंडा में 80 हजार लीटर इथेनॉल जब्त

पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab के सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में चल रही ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत की गई यह कार्रवाई

Punjab News: पंजाब सरकार ने अवैध शराब कारोबार (Illegal Liquor Business) के खिलाफ एक और कड़ा कदम उठाते हुए बठिंडा में दो ट्रकों से 80 हजार लीटर इथेनॉल (Ethanol) जब्त किया है। सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) के नेतृत्व में चल रही ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति (Zero Tolerance Policy) के तहत यह कार्रवाई की गई, जिसमें राज्य के आबकारी और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने तस्करी की इस बड़ी कोशिश को विफल कर दिया।

Pic Social Media

गुजरात नंबर के ट्रकों से हो रही थी तस्करी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब्त किए गए दोनों ट्रक गुजरात नंबर के थे, जो पंजाब की सीमा में बिना वैध अनुमति के प्रवेश कर रहे थे। जांच में खुलासा हुआ कि इथेनॉल को राज्य में अवैध रूप से लाकर शराब, सैनिटाइज़र और अन्य उत्पादों में इस्तेमाल करने की योजना थी।

ये भी पढ़ेंः Punjab: उद्योगपति नितिन कोहली AAP में हुए शामिल, जानिए कौन-सी मिली ज़िम्मेदारी

वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने दी जानकारी

राज्य के वित्त और आबकारी मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Minister Harpal Singh Cheema) ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि एक्साइज विभाग की सक्रियता और निगरानी से यह बड़ी तस्करी पकड़ी गई। उन्होंने कहा, ‘पंजाब सरकार अवैध शराब कारोबार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। जो भी इसमें शामिल होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ना बनाने वाले बचेंगे, ना बेचने वाले।’

ट्रकों को रेड के दौरान पकड़ा गया

मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Minister Harpal Singh Cheema) ने कहा कि एक्साइज विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने बठिंडा में एक छापेमारी के दौरान दोनों ट्रकों को रंगे हाथों पकड़ा। ट्रक चालक वैध दस्तावेज दिखाने में असफल रहे, जिससे स्पष्ट हुआ कि यह इथेनॉल गलत इरादों से राज्य में लाया जा रहा था।

ये भी पढ़ेंः Punjab: अकाली दल की राजनीति झूठ और फरेब पर टिकी हैः CM Mann

आगे भी जारी रहेगा अभियान

राज्य सरकार की ओर से यह स्पष्ट कर दिया गया है कि अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई आगे भी तेज़ी से जारी रहेगी। सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) पहले ही राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए कड़े कदम उठाने की घोषणा कर चुके हैं और यह कार्रवाई उसी दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।