Punjab

Punjab सरकार कोरोना के नए वेरिएंट से निपटने को तैयार: Dr. Balbir Singh

पंजाब राजनीति
Spread the love

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, सावधानी बरतें लोग, दहशत न फैलाएं

Punjab News: देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) एक बार फिर चिंता का विषय बनता जा रहा है। नए वैरिएंट (New Variants) के कारण देश के विभिन्न हिस्सों में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं और इससे मौतों की खबरें भी सामने आ रही हैं। पंजाब के पड़ोसी राज्यों हरियाणा और दिल्ली में कोरोना की दस्तक के बीच प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह (Minister Dr. Balbir Singh) ने लोगों को आश्वस्त किया है कि पंजाब सरकार (Punjab Government) पूरी तरह से सतर्क और तैयार है। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

सरकार ने बनाई पूरी रणनीति

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह (Minister Dr. Balbir Singh) ने कहा कि कोरोना के नए वैरिएंट से निपटने के लिए राज्य सरकार ने व्यापक रणनीति तैयार की है। सभी जिला अस्पतालों और सरकारी तथा निजी मेडिकल कॉलेजों में टेस्टिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि फिलहाल पंजाब में कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नया वैरिएंट पहले की तरह घातक नहीं है।

ये भी पढ़ेंः Punjab: पंजाबी भाषा का दक्षिण में विस्तार, आंध्र प्रदेश के छात्र 5 दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में सीखेंगे पंजाबी

किसी भी आपात स्थिति से निपटने को तैयार

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सिंह ने कहा कि भले ही दिल्ली, केरल और हरियाणा जैसे राज्यों में कोरोना (Corona) के केस सामने आए हों, लेकिन इनमें से अधिकांश मरीज़ जल्द ही ठीक भी हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जेएन.1 वैरिएंट एक माइल्ड वायरस है और अब तक सामने आए मरीजों में से 98 प्रतिशत से अधिक डिस्चार्ज हो चुके हैं।

पंजाब की तैयारियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘चाहे युद्ध की स्थिति हो या कोविड जैसी आपदा, राज्य का स्वास्थ्य तंत्र किसी भी इमरजेंसी से निपटने के लिए पूरी तरह सक्षम है।’

ये भी पढ़ेंः Punjab: नीति आयोग की बैठक में PM मोदी से मिले CM भगवंत मान, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

लोगों से सतर्क रहने की अपील

मंत्री डॉ. बलबीर सिंह (Minister Dr. Balbir Singh) ने जनता से अपील की कि घबराएं नहीं, लेकिन सतर्क रहें। उन्होंने मास्क पहनने, हाथ साफ रखने और भीड़भाड़ वाली जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की सलाह दी। उन्होंने यह भी दोहराया कि मौजूदा हालात पहले जैसी गंभीर स्थिति नहीं पैदा करेंगे, लेकिन सावधानी ही सबसे बेहतर बचाव है।