Punjab: महिला सशक्तिकरण की ओर बड़ा कदम, विधवा और बेसहारा महिलाओं को मिली आर्थिक सहायता
Punjab News: पंजाब की भगंवत सिंह मान सरकार (Bhagwant Singh Mann Sarkar) प्रदेश के समग्र विकास और हर वर्ग की भलाई के लिए निरंतर प्रयासरत है। मान सरकार (Mann Sarkar) द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, कृषि और बुनियादी ढांचे जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में क्रांतिकारी बदलाव लाने के उद्देश्य से कई जनहितैषी योजनाएं चलाई जा रही हैं। पंजाब की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने, युवाओं को नए अवसर देने और समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने के लिए सरकार ने अनेक प्रभावी नीतियां बनाकर पंजाब में लागू की हैं। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) के नेतृत्व वाली सरकार विधवा और बेसहारा महिलाओं के कल्याण के लिए भी लगातार कार्य कर रही है। इस विषय में जानकारी देते हुए सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर (Minister Dr. Baljeet Kaur) ने कहा कि पंजाब की विधवा और बेसहारा महिलाओं को जनवरी 2025 तक 1042.63 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी जा चुकी है।
ये भी पढ़ेंः Punjab: नशे के खिलाफ मान सरकार की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 516 स्थानों पर हुई छापेमारी, 130 नशा तस्कर गिरफ्तार

मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना का लाभ पंजाब की करीब 6.47 लाख विधवा और बेसहारा महिलाएं को मिल रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि विभिन्न योजनाओं के तहत राज्य सरकार द्वारा जनवरी 2025 तक कुल 5555.94 करोड़ रुपये वितरित किए जा चुके हैं।
ये भी पढे़ंः Punjab: मान सरकार का नशा मुक्त पंजाब की ओर कदम, अमृतसर में चला बुलडोजर, अवैध निर्माण को किया ध्वस्त
विधवा और बेसहारा महिलाओं के लिए 1086 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान
कैबिनेट मंत्री डॉ. कौर (Dr. Kaur) ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष के दौरान विधवा और बेसहारा महिलाओं के लिए 1086 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया था, जिसमें से जनवरी 2025 तक 1042.63 करोड़ रुपये खर्च कर दिए गए हैं।
मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने अधिकारियों से अपील की कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही, उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि हर योग्य लाभार्थी को इन योजनाओं का लाभ अवश्य मिलना चाहिए। मान सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. कौर ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा विभाग न केवल महिलाओं के कल्याण के लिए कार्य कर रहा है, बल्कि दिव्यांगजन और आश्रित बच्चों को भी वित्तीय सहायता प्रदान कर रहा है।

