Punjab

Punjab को मिला नया विकासमार्ग, कीरतपुर साहिब-नंगल हाईवे बनेगा चार लेन

पंजाब राजनीति
Spread the love

मंत्री हरजोत बैंस के प्रयासों को मिली मंज़ूरी, केंद्र सरकार ने भूमि अधिग्रहण की अधिसूचना जारी की

Punjab News: पंजाब के शिक्षा मंत्री और श्री आनंदपुर साहिब से विधायक हरजोत सिंह बैंस के निरंतर प्रयासों को सफलता मिली है। केंद्र सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MORTH) ने श्री कीरतपुर साहिब-नंगल हाईवे को चार लेन बनाने के लिए आवश्यक भूमि अधिग्रहण को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

Pic Social Media

इस महत्वपूर्ण परियोजना की शुरुआत पर हरजोत सिंह बैंस ने खुशी जाहिर करते हुए स्थानीय लोगों और यात्रियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह हाईवे न केवल पंजाब और हिमाचल प्रदेश को जोड़ता है, बल्कि श्री आनंदपुर साहिब और माता नैणा देवी जी जैसे पवित्र तीर्थ स्थलों को भी जोड़ता है, जिससे इस क्षेत्र में आवाजाही और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

ये भी पढ़ेंः Punjab: बरिंदर गोयल ने BML के जल वितरण संबंधी हरियाणा के भ्रामक दावों का खंडन किया

मंत्री बैंस ने जानकारी दी कि इस हाईवे को चौड़ा करने के लिए नंगल क्षेत्र के 21 गांवों और श्री आनंदपुर साहिब क्षेत्र के 34 गांवों की भूमि अधिग्रहित की जाएगी। इसके लिए संबंधित एस.डी.एम. को अधिकार दिए गए हैं।

शिक्षा मंत्री ने केंद्र सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह परियोजना न केवल सड़क सुरक्षा को मजबूत करेगी, बल्कि आवाजाही को सुविधाजनक बनाकर, समय की बचत करके और क्षेत्र के आर्थिक विकास में भी योगदान देगी।

ये भी पढ़ेंः Punjab: भ्रष्टाचार के खिलाफ मान सरकार की बड़ी कार्रवाई, AAP विधायक गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि वह स्वयं इस परियोजना की निगरानी कर रहे हैं और इसके त्वरित क्रियान्वयन के लिए साप्ताहिक समीक्षा बैठकें भी कर रहे हैं। उनका व्यवहारिक और दूरदर्शी दृष्टिकोण इस परियोजना को समय पर पूरा करने की उम्मीद जगाता है।