Punjab Flood

Punjab Flood: CM मान के साथ अरविंद केजरीवाल ने संभाली बाढ़-राहत की कमान

पंजाब राजनीति
Spread the love

केजरीवाल ने सुल्तानपुर लोधी पहुंचकर बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा

Punjab Flood: पंजाब में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है, लेकिन सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार राहत और बचाव कार्यों में पूरी ताकत से जुटी है। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भी सुल्तानपुर लोधी का दौरा कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया और लोगों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। उनके साथ आप पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा (Aman Arora) भी मौजूद रहे। पंजाब सरकार की सक्रियता और संवेदनशीलता इस संकट में जनता के लिए मजबूत सहारा बनी हुई है।

केजरीवाल ने लोगों से मुलाकात कर दिलाया भरोसा

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अपने दौरे में प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करते हुए लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर पीड़ित के साथ है। उन्होंने कहा कि यह संकट बहुत बड़ा है, लेकिन पंजाबियों की हिम्मत और एक-दूसरे की मदद करने की भावना उससे भी बड़ी है। यही जज्बा हमें इस आपदा से बाहर निकालेगा। इस दौरान उनके साथ पंजाब आप के अध्यक्ष अमन अरोड़ा भी मौजूद रहे।

सरकार का राहत अभियान पूरी क्षमता से जारी

पंजाब सरकार (Punjab Government) ने बाढ़ राहत कार्यों में तेजी लाई है। एनडीआरएफ, सेना, बीएसएफ, पंजाब पुलिस और जिला प्रशासन के साथ मिलकर सरकार प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव अभियान चला रही है। बाढ़ के कारण जिन क्षेत्रों में पानी भरा है, वहां लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है और हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Punjab News: राज्य भर में भारी वर्षा के मद्देनज़र सरकार द्वारा बचाव कार्यों में तेज़ी

प्रभावित लोगों को दी जा रही हर जरूरी मदद

अधिकारियों के मुताबिक, बाढ़ से अब तक 3.55 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। करीब 1.75 लाख हेक्टेयर में खड़ी फसलें बर्बाद हो चुकी हैं। ऐसे में सरकार ने प्राथमिकता के आधार पर सभी प्रभावित परिवारों को भोजन, पीने का पानी, दवाइयां और अस्थायी आश्रय मुहैया कराने की व्यवस्था की है।

सीमा सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रही सरकार

बाढ़ का असर अंतरराष्ट्रीय सीमाओं तक भी पहुंचा है। राज्य की लगभग 80 किलोमीटर लंबी सीमा बाड़ को नुकसान पहुंचा है और कुछ बीएसएफ चौकियां भी जलमग्न हो गई हैं। इसके बावजूद सरकार ने बीएसएफ और पंजाब पुलिस के साथ मिलकर सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं।

ये भी पढ़ेंः Punjab: पंजाब के सभी हुनर विकास केंद्र, सी-पाइट कैंप और आर्म्ड फोर्सेज़ प्रिपरेटरी इंस्टीट्यूट 7 सितंबर तक रहेंगे बंद: अमन अरोड़ा

जनता के साथ है सरकार

पंजाब सरकार (Punjab Government) का फोकस बाढ़ से प्रभावित लोगों को त्वरित राहत पहुंचाने पर है। हर जिले में प्रशासन अलर्ट मोड पर है और राहत कार्यों की निगरानी उच्च स्तर पर हो रही है। सरकार की स्पष्ट मंशा है कि कोई भी परिवार बिना मदद के न रहे और संकट की इस घड़ी में हर व्यक्ति तक सरकारी सहायता पहुंचे।