Punjab News

Punjab: पंजाब के स्कूलों को लेकर वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने किया बड़ा ऐलान..जानें क्या होगा बड़ा बदलाव

पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब के स्कूलों को लेकर वित्त मंत्री ने हरपाल चीमा किया बड़ा ऐलान, यहां पढ़िए पूरी खबर

Punjab News: पंजाब की मान सरकार ने आज अपना बजट 2025-26 पेश कर दिया है। पंजाब विधानसभा में वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बजट पेश किया। बजट 2025-26 में मान सरकार (Mann Government) ने कई बड़े ऐलान करते हुए पंजाबियों को खुश कर दिया है। इसी क्रम में पंजाब बजट सत्र (Punjab Budget Session) के दौरान पंजाब में स्कूली शिक्षा और विद्यार्थियों के लिए बड़े ऐलान किए गए हैं। बजट भाषण पढ़ते हुए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Finance Minister Harpal Singh Cheema) ने बताया कि स्कूल ऑफ एमिनेंस (School of Eminence) और स्कूल ऑफ ब्रिलियंस उत्कृष्टता केंद्र के रूप में कार्य करेंगे। इस वर्ष के बजट में शिक्षा क्षेत्र के लिए 17,975 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है जो कुल बजट का 12% है।
ये भी पढे़ंः Punjab News: मान सरकार का बड़ा फैसला, बेहद आसान की गई ये प्रक्रिया

उन्होंने बताया कि पंजाब के 425 प्राइमरी स्कूलों को स्कूल ऑफ हैप्पीनेस (School of Happiness) में बदला जा रहा है। 4,098 सरकारी स्कूलों में सौर पैनल पहले ही लगाए जा चुके हैं और इसे और आगे बढ़ाने की योजना है। स्कूलों की सफाई और सुरक्षा के लिए कैंपस मैनेजर, सुरक्षा गार्ड, चौकीदार और सफाईकर्मी नियुक्त किए जाएंगे।
वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि समग्र शिक्षा अभियान1240 करोड़ रुपए की पी.एम. पोषण योजना 466 करोड़ रुपए, मुफ्त किताबें 75 करोड़ और विद्यार्थियों के लिए 35 करोड़ रुपए जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं पहुंच योग्य एवं एक समान शिक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करती हैं।

पहली बार शिक्षकों को विदेश में प्रशिक्षण

वित्त मंत्री ने कहा कि पंजाब में पहली बार शिक्षकों को सिंगापुर और फिनलैंड जैसे देशों में प्रशिक्षण दिया गया है। मिशन समर्थ के तहत 14 लाख विद्यार्थियों को लाभ मिला है, और प्री-प्राइमरी से लेकर 12वीं तक के छात्रों के लिए मेगा पीटीएम का आयोजन किया गया, जिसमें 21 लाख अभिभावकों ने भाग लिया।

ये भी पढे़ंः Punjab News: CM भगवंत मान ने दोआबा क्षेत्र को 36 महीने में दिया तीसरा मेडिकल कॉलेज

Pic Social Media

पंजाब में नई आईटीआई की होगी स्थापना

उन्होंने कहा कि पंजाब में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल शिक्षा और प्रशिक्षण को प्राथमिकता दी गई है। 33 करोड़ रुपये की लागत से एक नई आईटीआई खोली जाएगी। साल 2024-25 में आईटीआई में 5,000 नई सीटें जोड़ी गईं, वहीं पुराने अप्रासंगिक पाठ्यक्रम बंद कर दिए गए। उद्योगों की जरूरतों के अनुसार नए पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं, जिनके लिए 579 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है।

पंजाब में ही युवाओं को मिलेगा रोजगार

पंजाब की यूनिवर्सिटियों और कॉलेजों के लिए 1,650 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। रोजगार और प्रशिक्षण के लिए 1,469 प्लेसमेंट कैंप आयोजित किए गए, जिनमें 45,000 युवाओं को नौकरियां मिलीं। कुल 51,651 लोगों को सरकारी नौकरियां दी गईं हैं। इस क्षेत्र के लिए 230 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है, जो पिछले साल से 50% अधिक है।