Punjab: खराब स्ट्रीट लाइटें बदलें और वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगवाएं का DC ने दिए अधिकारियों को निर्देश
Punjab News: पंजाब की भगवंत सिंह मान सरकार लगातार पंजाब (Punjab) के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं। सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) खुद विकास कार्यों की समय समय पर समीक्षा करते रहते हैं। मान सरकार विकास कार्यों के साथ साथ विकास कार्यों को समय पर पूरा कराने में भी लगी हुई है। इसी क्रम में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त साक्षी साहनी (Deputy Commissioner Sakshi Sahni) ने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि धुंध के मौसम को देखते हुए शहर में सड़कों पर खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को बदला जाए और ज्यादा से ज्यादा रिफ्लेक्टर लगाए जाएं।
ये भी पढ़ेंः Punjab विजीलेंस ब्यूरो ने 10 हजार रुपये रिश्वत मांगने वाले निजी सुरक्षा गार्ड को किया गिरफ्तार

उपायुक्त साक्षी साहनी ने कहा कि इसके साथ ही शहर में आवश्यकतानुसार स्पीड ब्रेकर (Speed Breaker) भी बनाए जाए। शहर में बढ़ते ट्रैफिक को ध्यान में देखते हुए साहनी ने निगम अधिकारियों को लोगों के लिए ज्यादा पार्किंग स्थल उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए जिससे वाहन सड़कों पर खड़े न रहें।
उपायुक्त ने राष्ट्रीय राजमार्ग, लोक निर्माण विभाग, मंडी बोर्ड और निगम अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्राधिकार में आने वाली सड़कों पर मौसम की जरूरतों को देखते हुए उचित प्रबंध सुनिश्चित करने को कहा। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जीटी रोड की सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं को बांधकर उनके गले में रिफ्लेक्टर टैग लगवाएं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
उन्होंने वन विभाग (Forest Department) के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे इस बात का विशेष ध्यान रखें कि पेड़ों की टहनियां या कोई दूसरा बड़ा पेड़ सड़कों पर न गिरे। उन्होंने कहा कि सड़क पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़क किनारे लगे पेड़ों की छंटाई समय समय पर होनी चाहिए। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग अधिकारियों को ब्लैक स्पॉट्स का निरीक्षण करने, वहां साइनबोर्ड लगाने और वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह आम बात है कि कुछ वाहन चालक अपने वाहन जीटी रोड पर पार्क कर देते हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है।
ये भी पढे़ंः CM Mann: सीएम मान ने संभाली दिल्ली विधानसभा चुनाव की कमान..जनता से वोट की अपील
जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर
उपायुक्त साक्षी साहनी ने कहा कि इन वाहनों के खिलाफ तुरंत उचित कार्रवाई की जानी चाहिए। उपायुक्त ने राष्ट्रीय राजमार्ग अधिकारियों को सर्विस सड़कों की मरम्मत सुनिश्चित करने तथा स्पीड ब्रेकर बनाने को कहा। इसको लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग अधिकारियों ने बताया कि वे युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं और वाहनों के साथ-साथ सर्विस रोड पर भी रिफ्लेक्टर तैयार किए जा रहे हैं। उपायुक्त ने जिला बाल संरक्षण अधिकारी को स्कूल बसों/ऑटो का निरीक्षण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने कहा कि स्कूल बसों का रंग पीला होना चाहिए और कोहरे के मौसम में फॉग लाइट के साथ-साथ सभी इंडिकेटर भी चालू होने चाहिए। उन्होंने आगे जिला वासियों से अपील की कि अगर आपको कोई भी स्कूल चालक नियमों का उल्लंघन करता दिखे तो हेल्पलाइन नंबर 1098 पर सूचित करें जिससे उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सके। उपायुक्त ने स्कूल प्राधिकारियों से कहा कि वे बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए स्कूलों में नारे लिखना, पेंटिंग, प्रश्नोत्तरी आदि प्रतियोगिताएं आयोजित करें।

