मंत्री लाल चंद कटारूचक ने सरना में 1.50 करोड़ की लागत से बनने वाले आधुनिक पार्क का किया उद्घाटन
Punjab News: पंजाब में बुनियादी ढांचे और जनकल्याणकारी योजनाओं को तेज़ी से जमीन पर उतारा जा रहा है। सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) के नेतृत्व में राज्य सरकार गांव-गांव तक विकास की रोशनी पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है। इसी कड़ी में भोआ विधानसभा क्षेत्र के सरना गांव (Sarna Village) को एक साथ कई विकास परियोजनाओं की सौगात मिली है। कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक (Minister Lal Chand Kataruchak) ने गांव में 1.50 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पार्क के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेंः Punjab: मां नैना देवी के दरबार पहुंचे CM भगवंत मान, राज्य की तरक्की के लिए मांगी दुआ

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि इसके साथ ही उन्होंने 54 लाख रुपये की लागत से निर्मित एक भवन का शिलान्यास किया तथा 2.15 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली पठानकोट-माधोपुर सड़क परियोजना का भी शुभारंभ किया। मंत्री कटारूचक ने बताया कि ये सभी योजनाएं सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में प्रदेश की समग्र प्रगति के उद्देश्य से संचालित की जा रही हैं।

सरना में लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री लाल चंद कटारूचक (Minister Lal Chand Kataruchak) ने बताया कि निर्माणाधीन पार्क में 6 फुट चौड़ा पैदल पथ, ओपन जिम, योग के लिए विशेष स्थान, डिजिटल गेट, म्यूजिक सिस्टम, और सुंदर पौधों और फूलों से सजी हरियाली की व्यवस्था होगी। यह पार्क स्वास्थ्य, मनोरंजन और जागरूकता का संगम बनेगा।
मंत्री लाल चंद कटारूचक ने कहा कि सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) के नेतृत्व में पंजाब सरकार न केवल शहरी क्षेत्रों बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी समान रूप से विकास के कार्य कर रही है। उन्होंने जानकारी दी कि आने वाले समय में पठानकोट को 6 आधुनिक स्टेडियम और पुस्तकालयों की सौगात मिलेगी, जिससे खेल और शिक्षा को एक साथ प्रोत्साहन मिलेगा।

ये भी पढ़ेंः Punjab सरकार की शिक्षा क्रांति, 12 हजार सरकारी स्कूलों को बनाएंगे मॉडर्न
इस अवसर पर अन्यों के अलावा दा हिंदू कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन सतीश महेंद्रू, आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं हलका इंचार्ज अमित मंटू, जिला अध्यक्ष बी.सी. विंग नरेश कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष सोहन लाल और बरजिंदर कौर के अलावा मार्केट कमेटी पठानकोट के चेयरमैन विकास सैनी भी मौजूद रहें।

