Punjab: बिजली विभाग में मान सरकार ने लागू किया ड्रेस कोड, रैंक के हिसाब से होंगे ड्रेस के कलर
Punjab News: पंजाब की भगवंत सिंह मान सरकार ने बिजली विभाग के कर्मचारियों के लिए बड़ा आदेश जारी कर दिया है। आपको बता दें कि पंजाब बिजली विभाग (Punjab Electricity Department) में अब ड्रेस कोड लागू हो गया है। पीएसपीसीएल (PSPCL) के अधिकारी और कर्मचारी अब ड्यूटी के दौरान भड़कीले और छोटे कपड़े नहीं पहन सकेंगे। बिजली विभाग अपने कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड (Dress Code) लागू कर दिया है। इसका पालन न करने वालों के खिलाफ सख्स एक्शन लिया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Punjab: वजीफा योजना में श्रमिक की 2 साल सेवा शर्त समाप्त: Tarunpreet Sond

बिजली विभाग (Electricity Department) के सभी अधिकारी और कर्मचारी ऑफिस के समय अपने गले में आईडी कार्ड लटकाए रखेंगे। यह जानकारी पीएसपीसीएल की तरफ से जारी पत्र में दी गई है। बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ (Harbhajan Singh ETO) ने विभाग की छवि को ध्यान में रखते हुए कार्यालयों में समय की पाबंदी और अनुशासन अपनाने के निर्देश दिए हैं। पीएसपीसीएल के प्रबंध निदेशक की तरफ से जारी आदेश में बताया गया है कि सभी अधिकारी और कर्मचारी कार्यालय समय के दौरान औपचारिक पोशाक पहनेंगे।
पुरुष और महिला कर्मचारियों के लिए अलग-अलग ड्रेस कोड
बिजली विभाग (Electricity Department) के नए आदेश के मुताबिक महिला कर्मचारी या अधिकारी सलवार कमीज सूट, साड़ी, फॉर्मल शर्ट, ट्राउजर वहीं पुरुष कर्मचारी या अधिकारी पैंट, पूरी आस्तीन की शर्ट, कोट, स्वेटर, कोट-पैंट या कुर्ता-पायजामा पहनेंगे। बिजली विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों के अनुसार कोई भी अधिकारी भड़कीले, छोटे, कम कमर वाले कपड़े, लोअर पैंट या बिना आस्तीन की शर्ट नहीं पहनेंगे। फोर्थ क्लसा के पुरुष कर्मचारियों के लिए खाकी वर्दी पहनना अनिवार्य कर दिया गया है, जबकि फोर्थ क्लास की महिला कर्मचारियों के लिए सफेद वर्दी और ग्रे दुपट्टा अनिवार्य होगा।
रैंक के हिसाब से होंगे ड्रेस के कलर
बिजली विभाग (Electricity Department) के सभी अधिकारी और कर्मचारी ऑफिस के समय के दौरान अपने पहचान पत्र और टैग गले में लटकाए रखेंगे। इसलिए टैग के साथ-साथ कार्ड होल्डर का रंग भी निश्चय कर दिया गया है। इसके तहत प्रथम रैंक वाले बिना रंग के होंगे, दूसरे रैंक वाले नीले, तीसरे रैंक वाले पीले, चौथे रैंक वाले हरे तथा बाहरी स्रोतों के माध्यम से काम करने वाले लोगों के गले में काले रंग का टैग लगा कार्ड होगा। जारी किए गए पत्र में यह भी कहा गया है कि अगर कोई कर्मचारी इस ड्रेस कोड का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत आरोप पत्र तैयार किया जाएगा।

