Punjab: सैनिक स्कूल की 19 साल पुरानी मांग हुई पूरी
Punjab News: पंजाब सरकार ने सैनिक स्कूल कपूरथला (Sainik School Kapurthala) के सशक्तिकरण और विकास की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए उसके साथ मेमोरेंडम ऑफ एग्रीमेंट (MoA) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह महत्वपूर्ण करार पंजाब के बागवानी, स्वतंत्रता सेनानी और रक्षा सेवाएं कल्याण मंत्री मोहिंदर भगत की मौजूदगी में किया गया। इस मौके पर मंत्री मोहिंदर भगत (Minister Mohinder Bhagat) ने कहा कि सीएम भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार (Punjab Government) सैनिक स्कूल की बेहतरी और उसकी वर्षों पुरानी मांगों को पूरा करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। पढ़िए पूरी खबर…

लगातार मिलेगा अनुदान, मिलेगा पेंशन लाभ
कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत (Minister Mohinder Bhagat) ने जानकारी दी कि इस एग्रीमेंट के तहत पंजाब सरकार सैनिक स्कूल कपूरथला को नियमित रूप से वित्तीय अनुदान प्रदान करेगी। उल्लेखनीय है कि स्कूल प्रशासन यह मांग वर्ष 2006 से कर रहा था। साथ ही, अब से सैनिक स्कूल से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को एनपीएस या पेंशन योजना का लाभ भी पंजाब सरकार की ओर से दिया जाएगा, जिससे उन्हें भविष्य में किसी भी प्रकार की आर्थिक कठिनाई का सामना न करना पड़े।
ये भी पढ़ेंः Punjab: वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कर्मचारी यूनियनों के साथ की बैठक
स्कूल की मरम्मत और ढांचागत सुधार के लिए जारी होगी धनराशि
सरकार ने सैनिक स्कूल कपूरथला (Sainik School Kapurthala) के भवनों की मरम्मत और अधोसंरचना में सुधार के लिए आवश्यक बजट जारी करने की घोषणा भी की है। इस उद्देश्य से लोक निर्माण विभाग को विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। मंत्री भगत ने बताया कि पहले की सरकारों द्वारा सैनिक स्कूल की दशा सुधारने की दिशा में कोई विशेष प्रयास नहीं किया गया, जबकि मौजूदा आम आदमी पार्टी सरकार ने लगातार तीन वर्षों से स्कूल के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 3-3 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है।
ये भी पढ़ेंः Punjab सरकार का बड़ा फैसला, 31 मई को सभी सरकारी स्कूलों में अनिवार्य PTM
देश सेवा में अग्रणी है सैनिक स्कूल: मंत्री मोहिंदर भगत
मंत्री मोहिंदर भगत (Minister Mohinder Bhagat) ने सैनिक स्कूल कपूरथला की भूमिका को समाज और देश की प्रगति के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इस संस्थान से पढ़े छात्र आज देश की सेना में उच्च पदों पर कार्य कर रहे हैं और राष्ट्र की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार इस प्रतिष्ठित संस्था को और अधिक सशक्त बनाने के लिए हरसंभव प्रयास जारी रखेगी।