Punjab Corporation Elections Result: पंजाब में पांच नगर निगमों और 44 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनावों के रिजल्ट आ गए हैं।
Punjab Corporation Elections Result: पंजाब में 5 नगर निगमों (Municipal Corporations) और 44 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनावों के रिजल्ट आ गए हैं। इन चुनावों में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने पटियाला में पूर्ण बहुमत हासिल किया है। जबकि लुधियाना (Ludhiana), जालंधर में पार्टी को ज्यादा सीटें मिली हैं, लेकिन बहुमत नहीं मिला है। वहीं अमृतसर और फगवाड़ा नगर निगम में कांग्रेस को ज्यादा सीटें मिली हैं, लेकिन बहुमत नहीं मिला है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab सरकार का तरनतारन के लिए अहम निर्देश, नए साल से पहले कर लें ये काम

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि पंजाब में निकाय चुनाव (Municipal Elections) में 5 नगर निगमों में से 3 पर ‘आप’ पार्टी का कब्जा हुआ है। 44 नगर पंचायत में भी ज्यादातर पर ‘आप’ पार्टी ही काबिज हुई है। पार्टी का कहना है कि यह चुनाव रिजल्ट उस भरोसे को मजबूत करता है, जिसके आधार पर राज्य में उनकी सरकार बनी है।
जालंधर में ‘AAP’ का जलवा
जालंधर (Jalandhar) के 85 वार्डों में आम आदमी पार्टी को 38, कांग्रेस को 25, बीजेपी को 19, बसपा को 1 और 2 निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली। यहां किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है। निर्दलियों और छोटे दलों का समर्थन ही मेयर पद का फैसला करेगा।
पटियाला में भी ‘AAP’ की बड़ी जीत
पटियाला (Patiala) के 53 वार्डों में आम आदमी पार्टी ने 45 सीटों पर कब्जा कर बड़ी जीत दर्ज की। बीजेपी को 4 और कांग्रेस और अकाली दल को 2-2 सीटें मिलीं। 7 वार्डों में चुनाव नहीं हुए, लेकिन यहां आम आदमी पार्टी का मेयर बनना तय है, क्योंकि उसे स्पष्ट बहुमत मिल चुका है।

लुधियाना में ‘AAP’ का दबदबा
पंजाब के सबसे बड़े नगर निगम लुधियाना (Ludhiana) के 95 वार्डों में आम आदमी पार्टी ने 41 वार्ड जीतकर बढ़त बनाई। कांग्रेस को 30 और बीजेपी को 19 वार्डों पर जीत मिली। अकाली दल को केवल 2 सीटें मिलीं, जबकि 3 निर्दलीय उम्मीदवार भी विजयी रहे। लुधियाना में आप का मेयर बनना तय माना जा रहा है।
फगवाड़ा नगर निगम चुनाव
फगवाड़ा के 50 वार्डों में कांग्रेस ने 22 वार्डों पर जीत हासिल की। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को 12 सीटें मिलीं, जबकि बीजेपी ने 5 वार्ड जीते। अकाली दल को 2, बसपा को 1, और 3 निर्दलीय उम्मीदवार विजयी रहे।
ये भी पढ़ेः Punjab: मान सरकार का बड़ा प्रोजेक्ट, 38 हाईवे प्रोजेक्ट्स के लिए मिले 22,160 करोड़ रुपये
अमृतसर नगर निगम चुनाव
अमृतसर (Amritsar) के 85 वार्डों में कांग्रेस ने 43 वार्ड जीत हासिल की। आम आदमी पार्टी को 24, बीजेपी को 9, और अकाली दल को 4 सीटें मिलीं। 5 निर्दलीय उम्मीदवार भी विजयी रहे।
AAP की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमन अरोड़ा (Aman Arora) ने दावा किया कि उनकी पार्टी ने स्थानीय निकाय चुनावों में इतिहास रच दिया है, जहां 977 वार्डों में से आधे से ज्यादा में जीत हासिल की हैं।
मंत्री अरोड़ा ने एक बयान में कहा,’यह शानदार जीत आप की जन-समर्थक शासन व्यवस्था और पारदर्शी राजनीति के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है।’ उन्होंने चुनाव नतीजों के लिए आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal), पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) और विजयी उम्मीदवारों को भी बधाई दी।