Punjab Corporation Elections

Punjab Corporation Elections: सीएम मान ने नगर निगम चुनाव को लेकर अमृतसर, जालंधर और फगवाड़ा में किया रोड शो

चुनाव 2024 पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab Corporation Elections: पंजाब में नगर निगम चुनाव को लेकर सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं।

Punjab Corporation Elections: पंजाब में नगर निगम चुनाव (Municipal Corporation Elections) को लेकर सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने इस बार चुनावी मैदान में उतरते हुए खुद मोर्चा संभाल लिया है। बता दें कि बुधवार को सीएम मान ने अमृतसर, जालंधर और फगवाड़ा में रोड शो निकाले। जिसमें बड़ी संख्या में समर्थक और कार्यकर्ता जुटे।
ये भी पढ़ेः Punjab: पंजाब के लिए वरदान साबित हो रही फरिश्ते योजना.. जीवन बचाने में वरदान साबित

स्थानीय सेंट्रल टाउन चौक पर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) कार्यकर्ताओं ने सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) का फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान भगवंत मान को कार्यकर्ताओं ने बताया कि आम आदमी पार्टी ने फगवाड़ा के 50 वार्डों में 26 महिला उम्मीदवार खड़े किए हैं।

जालंधर में दीवाली जैसा माहौल

पंजाब आप के अध्यक्ष अमन अरोड़ा (Aman Arora) ने जालंधर में रोड शो के दौरान कहा कि यहां दीवाली जैसा माहौल है। उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब सरकार किसानों के हित में काम कर रही है, जबकि केंद्र सरकार किसानों की मांगों को नजरअंदाज कर रही है।

मंत्री अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार के मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां (Minister Gurmeet Singh Khuddian) किसानों के फायदे के लिए अहम योजनाओं पर लगातार काम कर रहे हैं और किसानों के मामलों पर एक्सपर्ट्स के साथ मीटिंग्स आयोजित की जा रही हैं।

जालंधर में जल्द पूरी होंगी गारंटियां: सीएम मान

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने रोड शो के दौरान जालंधर के लोगों से बात करते हुए कहा कि पहले के मुख्यमंत्री गलियों में नहीं जाते थे, लेकिन मैं लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनता हूं।

उन्होंने यह भी कहा कि जितनी गारंटियां पंजाब (Punjab) स्तर पर दी गई थीं, उन्हें पूरा किया जा चुका है। अब जालंधर स्तर पर भी दो नई गारंटियां दी गई हैं, जिन्हें जल्द पूरा किया जाएगा। सीएम मान ने जालंधर के लोगों से समर्थन की अपील करते हुए कहा, “मुझे सिर्फ लोगों के साथ की जरूरत है।”

ये भी पढ़ेः Punjab: डॉ. बलजीत कौर ने दिया गर्भवती महिलाओं और दूध पिलाने वाली माताओं के लिए 28 करोड़ रुपये जारी करने के आदेश

रोड शो के दौरान सीएम मान (CM Mann) और पार्टी नेताओं ने जालंधर की सड़कों पर बढ़ते जनसमर्थन का आकलन किया और पार्टी की जीत को लेकर विश्वास जताया।