Punjab: AAP में हुई शामिल पार्षद ममता रानी, कांग्रेस को लगा एक और झटका
Punjab News: पंजाब में एक बार फिर से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। आपको बता दें कि पंजाब में सोमवार को आम आदमी पार्टी अपना मेयर बनाने जा रही है। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) कल गुरुनानक भवन में पार्षद के शपथ ग्रहण समारोह में मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर (Senior Deputy Mayor) और डिप्टी मेयर का ऐलान करेगी। लेकिन उससे कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस (Congress) के एक और पार्षद ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। वार्ड नंबर 41 की पार्षद ममता रानी (Councillor Mamta Rani) ने आप (AAP) ज्वाइन कर ली है। प्रदेश प्रधान और मंत्री अमन अरोड़ा (Aman Arora) ने ममता रानी के साथ ही वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बलविंदर सिंह, मनी राम और विशाल धवन को भी पार्टी में शामिल किया।
ये भी पढे़ंः CM Mann ने मोती नगर में किया रोड शो, बोले- ‘आप’ का काम-जनता के नाम
आप का मेयर बनना तय
आपको बता दें कि अभी तक आम आदमी पार्टी विधायकों की वोटिंग करवाकर बहुमत साबित करने की योजना में थी। इसे लेकर विवाद उठ रहे थे कि विधायकों को सदन में वोटिंग का अधिकार है या नहीं। एक अंदेशा यह भी कि दो साल बाद विधानसभा चुनाव में अगर आप के विधायकों की संख्या कम हो गई तो पार्टी निगम सदन में फिर से अल्पमत में आ जाएगी। लेकिन ममता रानी के आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद अब आप विधायकों की वोटिंग करवाए बिना भी 48 सदस्यों के साथ बहुमत साबित कर सकती है।
ये भी पढ़ेंः CM Mann ने तिलक नगर में आप उम्मीदवार के लिए किया प्रचार, BJP-कांग्रेस पर बोला जुबानी हमला

आप में शामिल हुए कांग्रेस के 4 पार्षद
मेयर बनाने के लिए जोड़ तोड़ हो रहा है। इसी क्रम में कांग्रेस को सबसे ज्यादा आम आदमी पार्टी ने नुकसान पहुंचाया है। निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी के 41 उम्मीदवार जीते थे, जबकि बहुमत के लिए 48 सदस्य चाहिए थे। कांग्रेस के सबसे ज्यादा 4 पार्षद आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
इनमें ममता रानी को मिलाकर तीन पार्षद आत्म नगर हलके से आते हैं। तो वहीं 2 आजाद व 1 बीजेपी पार्षद को भी आम आदमी पार्टी ज्वाइन करवाई जा चुकी है। जहां तक मेयर के चेहरे का सवाल है कि हल्का पूर्वी और पश्चमी से मेयर बनना करीब करीब तय है। दोनों विधायकों गुरप्रीत गोगी और अशोक पराशर पप्पी की पत्नियां चुनाव हार गई थी। इसलिए अब प्रिंसिपल इंद्रजीत कौर और निधि गुप्ता का नाम मेयर पद के लिए चर्चा में है।

