Punjab

Punjab: CM Mann की पहल.. हर गांव-शहर में स्वच्छ पेयजल, राजपुरा में 33.66 करोड़ की परियोजना शुरू

पंजाब राजनीति
Spread the love

मंत्री डॉ. रवजोत ने पुराना राजपुरा में अमरुत-2 के तहत 33.66 करोड़ रुपए की पाइपलाइन जल आपूर्ति परियोजना का शिलान्यास किया

Punjab News: पंजाब के स्थानीय निकाय और संसदीय मामलों के मंत्री डॉ. रवजोत सिंह (Minister Dr. Ravjot Singh) ने कहा कि सीएम भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रदेशवासियों को स्वच्छ और रोशन पंजाब देने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। सरकार का लक्ष्य है कि पंजाब के प्रत्येक गांव और नगर में स्वच्छ पेयजल की सुविधा सुनिश्चित की जाए।

Pic Social Media

मंत्री डॉ. रवजोत सिंह (Minister Dr. Ravjot Singh) रविवार को राजपुरा में अमृत-2 मिशन के तहत 33.66 करोड़ रुपये की लागत से शुरू की जा रही पाइपलाइन जल आपूर्ति परियोजना का शिलान्यास करते हुए बोल रहे थे। इस अवसर पर हलका राजपुरा की विधायक नीना मित्तल भी मौजूद रहीं।

ये भी पढ़ेंः Punjab के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों का हुआ ऐलान, शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

50 हजार लोगों को मिलेगा फायदा

इस परियोजना के तहत पुराना राजपुरा और राजपुरा टाउन में करीब 57.30 किलोमीटर लंबी नई पाइपलाइन बिछाई जाएगी। इससे 10 हजार घरों की लगभग 50 हजार की आबादी को स्वच्छ पेयजल की सुविधा मिलेगी।

पिछली सरकारों पर निशाना

इस मौके पर विधायक नीना मित्तल ने कहा कि पिछले 50 वर्षों से स्वच्छ जल आपूर्ति की दिशा में पूर्ववर्ती सरकारों ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने राजपुरा निवासियों को यह अहम तोहफा देकर अपने वादों को निभाया है।

ये भी पढ़ेंः Punjab: नशा और भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारा साथ दें, CM भगवंत मान ने जनता से की अपील

राजपुरा को ‘गेटवे ऑफ पंजाब’ का दर्जा, अब मिलेगा सम्मान

नीना मित्तल ने कहा कि ‘गेटवे ऑफ पंजाब’ कहे जाने वाले राजपुरा को पूर्व की सरकारों की नीतियों के चलते कई समस्याओं का सामना करना पड़ा। लेकिन अब मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार ‘रंगला पंजाब’ की संकल्पना को साकार करने के लिए आम जनता की मूलभूत समस्याओं का समाधान कर रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि आने वाले समय में राजपुरा में जल संकट जैसी कोई समस्या नहीं रहेगी और स्वच्छ पेयजल हर घर तक पहुंचेगा।