Punjab

Punjab: मानसून से पहले बाढ़ सुरक्षा को लेकर CM मान का बड़ा फैसला, 120 करोड़ की परियोजनाओं को मंजूरी

पंजाब राजनीति
Spread the love

सीएम भगवंत मान ने मास्टर प्लान लागू करने के दिए निर्देश

Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने राज्य को बाढ़ से बचाने (Protect from Flood) के लिए अहम कदम उठाते हुए बाढ़ सुरक्षा मास्टर प्लान (Master Plan) को प्रभावी रूप से लागू करने और सुनियोजित ढंग से काम करने पर ज़ोर दिया है। उन्होंने शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि यह मास्टर प्लान न केवल संसाधनों के बेहतर उपयोग को सुनिश्चित करेगा, बल्कि बाढ़ के कारण फसलों और संपत्ति को होने वाले नुकसान पर सरकार द्वारा दिए जाने वाले मुआवज़े में भी बड़ी बचत करेगा।

Pic Social Media

नदियों और नालों की साफ-सफाई पर विशेष ज़ोर

सीएम मान (CM Mann) ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नदियों और नालों के प्रबंधन की योजना सिंचाई विभाग के इंजीनियरों के साथ समन्वय में तैयार की जाए जिससे मानसून से पहले सफाई और मरम्मत के कार्य पूरे हो सकें। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह तैयारी राज्यवासियों को बाढ़ की तबाही से बचाने में अहम भूमिका निभाएगी।

ये भी पढ़ेंः Punjab News: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सीएम मान का तंज..’एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम…

30 जून तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश

बड़ी घोषणा करते हुए सीएम मान ने राज्य के सभी 22 जिलों में बाढ़ सुरक्षा कार्यों और नालों की सफाई के लिए 120 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की। उन्होंने सभी डिप्टी कमिश्नरों को निर्देश दिए कि सभी परियोजनाएं 30 जून की समय-सीमा तक पूरी कर ली जाएं। साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि सिंचाई विभाग का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी लापरवाही बरतने पर व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होगा।

Pic Social Media

संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष निगरानी

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने निर्देश दिए कि बाढ़ की दृष्टि से संवेदनशील इलाकों पर विशेष ध्यान दिया जाए और पिछली बार प्रभावित हुए नए क्षेत्रों का भली-भांति निरीक्षण किया जाए। उन्होंने कहा कि कई बार सड़क निर्माण के कारण पानी के बहाव में रुकावट आती है, जिससे नए इलाके भी प्रभावित हो जाते हैं। इन समस्याओं का समय रहते समाधान किया जाना जरूरी है।

सीएम मान ने यह भी सुझाव दिया कि बाढ़ सुरक्षा परियोजनाओं को केवल मानसून से ठीक पहले नहीं बल्कि पूरे साल योजनाबद्ध तरीके से जारी रखा जाए। उन्होंने इसके लिए वार्षिक बजट में विशेष आवंटन की बात पर भी ज़ोर दिया।

ये भी पढ़ेंः Punjab: शिक्षा क्रांति पहल के कारण पंजाब के युवा आए दिन लिख रहे सफलता की कहानी: CM भगवंत सिंह मान

इस अवसर पर पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां और बरिंदर गोयल, मुख्य सचिव के.ए.पी. सिन्हा और सिंचाई विभाग सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने बैठक के अंत में सभी संबंधित अधिकारियों से बाढ़ सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने और जिम्मेदारी से कार्य करने की अपील की।