Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) हर हफ्ते लोगों की समस्याएं सुनेंगे। पंजाब में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) 2024 में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता और सीएम मान खुद मंथन कर रहे हैं। वह विधायकों, प्रत्याशियों और संगठन के नेताओं से मुलाकात कर हार की तह तक पहुंचने में जुटे हैं। साथ ही चुनाव में रही जनता की नाराजगी को दूर करने के लिए नई रणनीति तैयार की जा रही है। योजना यह है कि सीएम अब हर सप्ताह राज्य का दौरा करेंगे।
ये भी पढ़ेः Punjab के DGP का सख़्त निर्देश..सुबह 11-1 बजे तक दफ्तर में रहें पुलिस अधिकारी
ख़बरीमीडिया के Whatsapp चैनल को फौलो करें।
इस दौरान वह लोगों से मिलेंगे और उनकी समस्याएं जानने की कोशिश करेंगे। लेकिन अभी यह तय नहीं हुआ है कि ये दौर कब से शुरू होंगे। उम्मीद है कि अगले सप्ताह से ही इस दिशा में काम शुरू हो सकता है। क्योंकि इसके बाद सरकार को आने वाले कुछ महीनों में पंचायत चुनाव, नगर निगम चुनाव और 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (By-Elections) का सामना करना है। ऐसे में सरकार साल 2022 में जिस तरह के हालात में सत्ता में आई थी, उसी तरह के हालात बनाने की कोशिश कर रही है।
ये भी पढ़ेः अधिकारियों को पंजाब के CM मान का सख्त निर्देश..घर-घर राशन स्कीम में कोई कटौती नहीं
सभी जिलों के डीसी से भी करेंगे मीटिंग: सीएम मान
राज्य में विधायकों (MLAs) व अफसरों (Officers) के बीच भी दूरी काफी बढ़ी है। कई विधायक शिकायत कर चुके हैं कि उनकी अधिकारी बिल्कुल नहीं सुनते है। जिस वजह से दिक्कत ज्यादा आ रही है। इस चीज को दूर करने को लेकर सीएम गंभीर है। सीएम की चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी (DGP) के साथ हुई मीटिंग में भी मुद्दा उठा है। वहीं, अब जल्दी ही सीएम मान सभी जिलों के डीसी (DC) से भी मीटिंग करेंगे। लेकिन लोकसभा चुनाव में जाने से पहले उन्होंने सभी डीसी से मीटिंग कर रणनीति बनाई थी।