Punjab

Punjab के CM मान का फतेहगढ़ साहिब दौरा, 500 महिला पंच-सरपंचों को भेजा महाराष्ट्र

पंजाब राजनीति
Spread the love

गुरुद्वारे में माथा टेककर कार्यक्रमों की शुरुआत

Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने मंगलवार को फतेहगढ़ साहिब के एक दिवसीय दौरे की शुरुआत गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब (Shri Fatehgarh Sahib) में माथा टेककर की। सुबह करीब 11 बजे सरहिंद रेलवे स्टेशन पहुंचे सीएम मान ने यात्रियों से मुलाकात की और उनके साथ संवाद किया। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

500 महिला पंच-सरपंचों को विशेष ट्रेन से रवाना किया

सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने सरहिंद रेलवे स्टेशन से 500 महिला पंचों और सरपंचों को सचखंड तख्त श्री हजूर साहिब (महाराष्ट्र) के दर्शन और प्रशिक्षण के लिए विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने इसे पंजाब के लिए ऐतिहासिक कदम बताया। इस पहल के तहत तीन विशेष ट्रेनें बुक की गई हैं, जो महिला पंच-सरपंचों को पहले हजूर साहिब में दर्शन और फिर महाराष्ट्र में प्रशिक्षण के लिए ले जाएंगी। प्रशिक्षण में पंचायत की जिम्मेदारियों को प्रभावी ढंग से निभाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Pic Social Media

प्रशिक्षण से सशक्त होंगी पंचायतें

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पंच-सरपंचों को उनकी जिम्मेदारियों को बेहतर ढंग से समझने और निभाने में मदद करेगा। बैच के हिसाब से प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा, जिससे ग्रामीण प्रशासन को और मजबूती मिलेगी। यह पहल न केवल महिलाओं को सशक्त बनाएगी, बल्कि पंचायती राज व्यवस्था को भी और पारदर्शी और कुशल बनाएगी।

ये भी पढ़ेंः Punjab: मान सरकार ने लैंड पूलिंग पॉलिसी 2025 वापस ली, CM मान ने कहा- ‘मैं हमेशा किसानों के साथ’

भ्रष्टाचार पर सख्त रुख: असली आजादी का जश्न

सीएम मान ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि असली आजादी तब होगी, जब तहसीलों में बिना रिश्वत के रजिस्ट्री और इंतकाल होंगे और थानों में गरीबों की बिना रिश्वत सुनवाई होगी। उन्होंने दावा किया कि सरकार ने सिस्टम को काफी हद तक सुधार लिया है। साथ ही, उन्होंने पंजाब की शांति भंग करने वालों और नशे को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।

कानूनी कार्रवाई का भरोसा

अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया पर तंज कसते हुए सीएम मान ने कहा कि कुछ लोग अब डर से बाहर नहीं निकल रहे। उन्होंने जोर देकर कहा कि मामला अब कानून के हाथ में है और सरकार सबूत पेश करेगी, जिसके बाद अदालत अपना काम करेगी। यह बयान पंजाब में चल रही सियासी हलचल को और तेज करने वाला माना जा रहा है।

500 पंचायत घरों का उद्घाटन

फतेहगढ़ साहिब के विधायक लखबीर सिंह राय ने कहा कि सीएम मान सरहिंद के संगियाना पैलेस में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने 500 नए पंचायत घरों और सेवा केंद्रों का वर्चुअल उद्घाटन और शिलान्यास किया। यह पहल ग्रामीण बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और गांवों में बेहतर सुविधाएं प्रदान करने में महत्वपूर्ण साबित होगी।

ये भी पढ़ेंः Punjab: CM भगवंत मान की मुहिम रंग ला रही, 162 दिनों में 25 हजार से ज्यादा तस्कर गिरफ्तार

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

जिला प्रशासन ने सीएम के दौरे और कार्यक्रमों के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं जिससे आयोजन सुचारू रूप से संपन्न हो। यह दौरा न केवल धार्मिक और प्रशासनिक महत्व रखता है, बल्कि ग्रामीण नेतृत्व को सशक्त बनाने और पंजाब के विकास को गति देने में भी अहम भूमिका निभाएगा।