Punjab News: पंजाब के सीएम मान की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर (Dr. Gurpreet Kaur) ने गुरुवार को मोहाली (Mohali) के एक निजी अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया। बच्ची और मां दोनों तंदुरुस्त हैं। उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। शुक्रवार सुबह पत्नी और बेटी को लेने सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) खुद अस्पताल पहुंचे। उन्होंने नवजात को गोद में उठाया और घर तक लाए। पंजाब के सीएम मान ने बताया कि बेटी का नाम नियामत क्यों रखा?
ये भी पढ़ेः CM केजरीवाल ने CM मान को बिटिया के लिए दी बधाई..CM मान ने जताया आभार
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
इस मौके पर सीएम मान (CM Maan) ने कहा, ‘जच्चा-बच्चा दोनों तंदुरुस्त हैं। मैं बहुत खुश हूं कि मैं एक बेटी का पिता बना हूं। पत्नी और मैंने 4 दिन पहले एक गाना सुना था। उसमें हमें एक ‘नियामत’ शब्द मिला। तब अस्पताल से घर आते हुए बेटी का नाम नियामत कौर मान रखा है।’
उन्होंने बताया कि घर में बेटी के स्वागत के लिए भव्य इंतजाम किया गया। आज पंजाब (Punjab) में कई अन्य बेटियों का भी जन्म हुआ होगा। बस एक ही दुआ करें कि उन्हें पढ़ा-लिखा दें। साथ ही उन्हें विरासत से जोड़ दें।
सीएम मान ने बताया- बेटी का नाम नियामत क्यों रखा?
बच्ची के नाम के बारे में उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले वह और उनकी पत्नी एक गाना सुन रहे थे जिसमें एक शब्द आया। उन्होंने कहा, “उस गाने में ये पंक्ति थी-नियामत रब दी दाद, खुदा दी बख्शीश। इसलिए, हमने सोचा कि अगर बच्ची पैदा होती है, तो हम उसका नाम नियामत रखेंगे, जिसका अर्थ है दैवीय आशीर्वाद।”
फूलों और ढोल से स्वागत
मोहाली के फेज-8 के अस्पताल से सीएम मान (CM Maan) के परिवार का काफिला सीधे चंडीगढ़-पंजाब सीएम रिहायशी के लिए निकला। काफिले में कई वाहन शामिल थे। सिक्योरिटी का कड़ा पहरा था। सीएम ने पूरे रास्ते में बेटी को गोद में उठाया था। सीएम आवास पहुंचते ही भगवंत मान और उनकी पत्नी गाड़ी से उतर गए। फूलों और ढोल की थाप पर बेटी और पत्नी का स्वागत हुआ। इसके बाद वह मीडिया से मिले और घर में दाखिल हुए।
पिता और सीएम केजरीवाल को याद कर हुए भावुक: सीएम मान
सीएम मान (CM Maan) अपने पिता को याद कर भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि शादी के समय पिता जरूरी रस्में पूरा करते हैं। लेकिन, उनके पिता की 2011 में मौत हो गई थी। ऐसे में उनकी शादी के समय सीएम अरविंद केजरीवाल खड़े थे। उन्होंने पिता वाले सारे फर्ज पूरे किए थे। सीएम मान ने कहा, ‘अब मैं उन्हें क्या कहूं कि वह ताया बन गए या दादा बन गए। उन्होंने भी कल बधाई भेजी हैं।’