Punjab

Punjab: CM Mann की पहल, गरीब परिवारों की बेटियों को शादी के लिए मिल रही है आर्थिक मदद

पंजाब राजनीति
Spread the love

डॉ. बलजीत कौर ने कहा- आशीर्वाद योजना के तहत 19 जिलों के 7352 लाभार्थियों को मिलेगा लाभ

Punjab News: सीएम भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार (Punjab Government) राज्य के जरूरतमंद वर्गों को उनका हक दिलाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इन्हीं प्रयासों के तहत सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री डॉ. बलजीत कौर (Minister Dr. Baljit Kaur) ने जानकारी दी है कि वित्त वर्ष 2025-26 में आशीर्वाद योजना (Ashirvad Scheme) के अंतर्गत अनुसूचित जातियों के 7352 लाभार्थियों को कुल 37.50 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता जारी की गई है।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Punjab News: ‘नशों के विरुद्ध युद्ध’ से ड्रग माफिया को बड़ा झटका

इन जिलों को मिला लाभ

मंत्री डॉ. बलजीत कौर (Minister Dr. Baljit Kaur) ने कहा कि आशीर्वाद योजना (Ashirvad Scheme) के तहत बरनाला, बठिंडा, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, फाजिल्का, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला, मानसा, मोगा, मुक्तसर साहिब, पटियाला, पठानकोट, रूपनगर, एसएएस नगर (मोहाली), संगरूर, मालेरकोटला और तरनतारन जिलों के लाभार्थियों को यह सहायता दी गई है।

  • बरनाला – 313
  • बठिंडा – 826
  • फरीदकोट – 166
  • फतेहगढ़ साहिब – 178
  • फाजिल्का – 360
  • गुरदासपुर – 104
  • होशियारपुर – 731
  • जालंधर – 837
  • कपूरथला – 69
  • मानसा – 310
  • मोगा – 360
  • मुक्तसर साहिब – 502
  • पटियाला – 630
  • पठानकोट – 112
  • रूपनगर – 158
  • एसएएस नगर – 159
  • संगरूर – 797
  • मालेरकोटला – 80
  • तरनतारन – 660

किसे और कैसे मिलता है लाभ?

कैबिनेट मंत्री डॉ. कौर ने कहा कि आशीर्वाद योजना (Ashirvad Scheme) के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग के परिवारों की बेटियों की शादी के लिए 51 हजार रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। इसके लिए पात्रता यह है कि आवेदक पंजाब का स्थायी निवासी हो, गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करता हो, और उसकी वार्षिक पारिवारिक आय 32,790 रुपये से अधिक न हो। एक परिवार की अधिकतम दो बेटियों को इस योजना का लाभ मिल सकता है।

ये भी पढ़ेंः Punjab: स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने यूपीएससी की प्रतिष्ठित परीक्षा पास करने वाले लारसन सिंगला के घर पहुंचकर दी बधाई

मंत्री डॉ. बलजीत (Minister Dr. Baljeet) ने कहा कि योजना के अंतर्गत दी जाने वाली राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजी जाती है, जिससे प्रक्रिया पारदर्शी और तेज़ हो जाती है।