Punjab

Punjab: युवा मेला में CM Mann का अलग अंदाज, कॉलेज के दिनों का दिलचस्प किस्सा सुनाया

पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान हमेशा किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं।

Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) हमेशा किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। इस बार भी सीएम मान किसी खास कारणों से चर्चा में हैं। बता दें कि, पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी, लुधियाना में युवा सेवाएं विभाग द्वारा आयोजित ‘पंजाब राज्य अंतर-वर्सिटी युवा मेला- 2024’ (Punjab State Inter-University Youth Fair- 2024) में शिरकत करने के दौरान सीएम भगवंत मान ने गाना गाया, जिस वजह से वो खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।
ये भी पढ़ेः Punjab भाषा विभाग बनेगा आत्मनिर्भर, मंत्री हरजोत बैंस ने किया अभियान का ऐलान

आपको बता दें कि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने कहा कि आज के समय में हमें अपनी संस्कृति और अपनी धरोहर को संजोने की आवश्यकता है। ऐसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति से जुड़े रहने के लिए प्रेरित करती हैं। उन्होंने कहा कि राज्य की नौजवान पीढ़ी को धरोहर से जोड़कर रखने के लिए हमारी सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। उनकी कला को निखारने और मुकाम देने के लिए हम वचनबद्ध हैं।

‘तू मघदा रहीं वे सूरजा कमियां दे वेहड़े’ पर गुनगुनाया

सीएम मान (CM Mann) ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, युवा मेला- 2024 के दौरान संत राम उदासी जी की रचना ‘तू मघदा रहीं वे सूरजा कमियां दे वेहड़े’ गाने का मौका मिला। उन्होंने कहा, संत राम जी की रचनाओं का हर शब्द हमारे मन में क्रांति की भावना पैदा करता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके लिए यहां आना गर्व का विषय है, क्योंकि वे ऐसे ही युवक मेले से निकलकर बड़ा नाम बने हैं। अपने कॉलेज के दिनों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि युवक मेले एक व्यक्ति की संपूर्ण व्यक्तित्व को निखारने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में काम करते हैं।

Pic Social Media

मैनें ट्रॉफियां भी जीतीं- सीएम मान

युवाओं को प्रेरित करते हुए सीएम मान (CM Mann) ने अपने युवा काल को याद किया और कहा, मैं खुद ऐसे यूथ फेस्टिवल के कार्यक्रमों में भाग लेता रहा हूं। विभिन्न प्रतियोगिताओं में बहुत सारी ट्रॉफियां भी जीतीं, लेकिन मेरा मकसद केवल ट्रॉफी जीतना नहीं था, बल्कि अपनी कला का प्रदर्शन करना था। मैं विद्यार्थियों से कहना चाहता हूं कि वे पेपरों में नंबर कम आने पर कभी भी दिल छोड़कर न बैठा करें, बल्कि और मेहनत करके अपने तय किए मुकाम को हासिल करें।

ये भी पढ़ेः Punjab: डॉ. बलबीर सिंह ने किया HIV प्रभावितों के लिए बेहतर सेवाओं का वादा

युवाओं के लिए फंड की कमी नहीं

सीएम मान (CM Mann) ने कहा कि उनके पूर्ववर्ती नेता कभी ऐसे कार्यक्रमों में शामिल नहीं हुए, क्योंकि वे युवाओं के कल्याण की परवाह नहीं करते थे। लेकिन उनकी सरकार समग्र युवा विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है, जिसके लिए वे बिना समय गंवाए ऐसे समागमों में शामिल हो रहे हैं। सीएम भगवंत सिंह मान ने कहा कि नौजवानों के कल्याण के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है और इसके लिए फंडों की कोई कमी नहीं हैं।