Punjab

Punjab: CM Mann ने दिवंगत पूर्व PM मनमोहन सिंह की अंतिम अरदास में शामिल हुए

पंजाब
Spread the love

मुख्यमंत्री ने कहा- डॉक्टर साहब का योगदान इतिहास के सुनहरे पन्नों पर दर्ज रहेगा

Punjab News: राजधानी दिल्ली के गुरुद्वारा श्री रकाबगंज साहिब (Shri Rakabganj Sahib) में देश के पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह (former PM Manmohan Singh) की अंतिम अरदास में पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने वहां मत्था भी टेका।
ये भी पढ़ेः Punjab: पेयजल उपलब्ध कराने और सिंचाई के लिए पानी टेलों तक पहुंचाने का प्रयास

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने सोशल मीडिया X पर लिखा, ‘आज दिल्ली के गुरुद्वारा श्री रकाबगंज साहिब में देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह जी की अंतिम अरदास में शामिल हुए। परमात्मा से परिवार सहित प्रशंसकों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। दुनिया भर में सिखों की छवि को गौरव और सम्मान दिलवाने के लिए डॉक्टर साहब का योगदान इतिहास के सुनहरे पन्नों पर दर्ज रहेगा।’

ये भी पढ़ेः Punjab: सोशल मीडिया की दुनिया में पशुपालन विभाग ने भी की भागीदारी
बता दें कि देश के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का बीते दिनों निधन हो गया था। उन्होंने 92 साल की आयु में दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली। रात में ही उनका पार्थिव शरीर दिल्ली स्थित आवास पर लाया गया था। 28 दिसंबर 11 बजे उनका अंतिम संस्कार किया गया।