Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारक भगवंत सिंह मान लगातार जनसभा कर लोगों से आप को वोट करने की अपील कर रहे हैं। इस दौरान सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Maan) विरोधियों पर जमकर जुबानी हमला भी कर रहे हैं। आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) लोकसभा चुनाव में पंजाबी की 13 की 13 सीट जीतने का लक्ष्य रखी है। इसी क्रम में सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Maan) पंजाब (Punjab) के होशियारपुर (Hoshiarpur) पहुंचे। सीएम भगवंत सिंह मान ने यहां AAP उम्मीदवार डॉ. राज कुमार चब्बेवाल का समर्थन करने पहुंचे हैं। सीएम मान ने मंच पर पहुंचते ही विरोधियों पर निशाना साधना शुरू कर दिया।
ये भी पढ़ेंः Punjab के CM मान की हुंकार.. हम सर्वे में नहीं आते, सीधे सरकार बनाते हैं
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
सीएम मान ने होशियारपुर के मंच से ढींढसा परिवार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ढींढसा परिवार की घर में वापसी हो चुकी है। लेकिन टिकट ना मिलने से नाराज हैं। आज फैसला होगा कि वे अब पार्टी में रहेंगे या पार्टी का साथ छोड़ेगें।
वहीं, सीएम मान ने कहा कि दो साल के अंदर ही आम आदमी पार्टी ने 40 हजार से अधिक नौकरियां पंजाब के लोगों को दे दी। वहीं पंजाब में इंडस्ट्री लाई गई है, जिससे युवाओं को नौकरियां दी जा सकें। दो सालों में राज्य रंगला पंजाब बन रहा है, अगले तीन सालों में भी बहुत कुछ होने जा रहा है।
युवाओं को बेहतर भविष्य का आप का वादा
इस दौरान सीएम ने एक बार फिर युवाओं को लाखों रुपए खर्च कर बाहर ना जाने को कहा। उन्होंने कहा कि अगर युवाओं को यहीं रोजगार मिल रहा है तो उन्हें बाहर जाने की आवश्यकता होगी ही नहीं। सीएम ने लोगों को उन्हें 13 में से 13 सीटों पर जीत दिलाने की मांग की, जिससे केंद्र के सामने पंजाब के मुद्दों को सख्ती से उठाया जा सके।
ये भी पढ़ेंः Punjab के CM मान का किसानों से वादा..बोले एक-एक दाने का देंगे मुआवजा
पंजाब के हर जिले में जाएंगे सीएम मान
आप के राष्ट्रीय संयोजक सीएम अरविंद केजरीवाल के जेल में होने के चलते देश- भर में प्रचार के बाद अब सीएम भगवंत मान पंजाब पर अपना ध्यान केंद्रित करने जा रहे हैं। सीएम मान ने मिशन आप 13-0 की शुरुआत कर दी है। सीएम मान पहले ही हर जिले में जाकर प्रचार करने की घोषणा कर चुके हैं।
5 कैबिनेट व 3 विधायक भी चुनावी मैदान में
आपको बता दें कि अभी पंजाब में आप की सरकार है। आप ने 13 सीटों में से 8 पर अपने मौजूदा मंत्री और विधायकों को उतारा है।