Punjab

Punjab: CM भगवंत मान का ‘तंदुरुस्त पंजाब’ मिशन, इन 40 गांवों में बनेंगे खेल मैदान

पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab के CM मान के ‘तंदुरुस्त पंजाब’ मिशन के तहत राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए बड़े पैमाने पर प्रयास किए जा रहे हैं।

Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) के ‘तंदुरुस्त पंजाब’ मिशन के तहत राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए बड़े पैमाने पर प्रयास किए जा रहे हैं। इस अभियान के तहत हलका भदौड़ में 20 करोड़ रुपये की लागत से 40 गांवों में खेल मैदानों (Sports Grounds) का निर्माण किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित कर नशे से दूर रखना और उनके शारीरिक व मानसिक विकास को बढ़ावा देना है।

Pic Social Media

संधू कलां में खेल मैदान का जायजा

आपको बता दें कि हलका भदौड़ के विधायक लाभ सिंह उगोके ने शैहणा के पास स्थित गांव संधू कलां में बन रहे खेल मैदान का दौरा कर इसकी जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि संधू कलां में 44 लाख रुपये की लागत से एक बड़ा खेल मैदान और 23 लाख रुपये की लागत से एक वॉलीबॉल मैदान तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा, क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए विशेष स्टैंडर्ड ट्रैक भी बनाया जा रहा है। इन मैदानों में वॉलीबॉल, ट्रैक, क्रिकेट, नेटबॉल, कबड्डी और फुटबॉल जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे युवा विभिन्न खेलों में भाग लेकर राज्य और देश का नाम रोशन करें।

ये भी पढ़ेंः Punjab में AAP की नई रणनीति, तरनतारन उपचुनाव की कमान संधू को सौंपी

नशे के खिलाफ अभियान और खेलों का महत्व

विधायक उगोके ने जोर देकर कहा कि पंजाब सरकार नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है और युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए गांवों में खेल मैदानों का निर्माण आवश्यक है। उन्होंने कहा, ‘खेल मैदान युवाओं को नशे से दूर रखने और उनके भविष्य को संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।’ उन्होंने युवाओं से इन मैदानों का उपयोग करने और अपने माता-पिता का नाम रोशन करने की अपील की। विधायक उगोके ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और पंजाब सरकार का आभार व्यक्त किया, जिनके नेतृत्व में यह पहल शुरू की गई है।

ग्राम पंचायतों और स्थानीय लोगों ने जताया आभार

इस अवसर पर गांव की पंचायतों और युवाओं ने पंजाब सरकार और विधायक लाभ सिंह उगोके का धन्यवाद किया। उन्होंने इस पहल को गांवों के विकास और युवाओं के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के नेता प्रगट सिंह मोड़, हरदीप सिंह हैरी सहित कई गणमान्य व्यक्ति और ग्रामीण उपस्थित थे।

ये भी पढ़ेंः Punjab News: CM भगवंत सिंह मान ने पेड़ों की छांव में बैठकर पंजाब के लोगों से की बातचीत

युवाओं को प्रेरित करने का लक्ष्य

बता दें कि ‘तंदुरुस्त पंजाब’ मिशन (Healthy Punjab Mission) के तहत बनाए जा रहे ये खेल मैदान न केवल खेल सुविधाओं को बढ़ाएंगे, बल्कि युवाओं को सकारात्मक दिशा में प्रेरित कर नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रखने में भी मदद करेंगे। यह पहल पंजाब सरकार की उस प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिसमें युवाओं के विकास और स्वस्थ समाज के निर्माण को प्राथमिकता दी जा रही है।