युवाओं के लिए खुलेंगे रोजगार के नए अवसर
Punjab News: पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद से राज्य में विकास की रफ्तार तेज हुई है। सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) की नेतृत्व क्षमता और विजन के चलते राज्य को एक नई दिशा मिली है। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और व्यापार जैसे हर क्षेत्र में मान सरकार (Mann Government) ने उल्लेखनीय प्रगति की है। अब एक और बड़ी उपलब्धि राज्य को मिली है, क्योंकि इंफोसिस समेत कई बड़ी कंपनियों ने पंजाब में निवेश करने की घोषणा की है, जिससे युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खुलने जा रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः क्या हाथ पर नंबर लिखने से आप अमीर बन सकते हैं?
इंफोसिस का बड़ा निवेश, 2500 रोजगार के अवसर
पंजाब के कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा (Minister Sanjeev Arora) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि इंफोसिस लिमिटेड मोहाली में 30 एकड़ ज़मीन पर 300 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है। इस निवेश से राज्य में लगभग 2500 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। मंत्री अरोड़ा ने कहा कि ये सब संभव हो पाया है मान सरकार की व्यापार-हितैषी नीतियों और उद्योगों को बढ़ावा देने वाली नीतियों के कारण।
निवेश को बढ़ावा देने के लिए कैबिनेट का ऐतिहासिक फैसला
राज्य सरकार ने ‘व्यापार का अधिकार अधिनियम’ में बड़ा संशोधन करके निवेश को आकर्षित करने और उद्योगों की स्थापना को सुगम बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। पहले जहां इस अधिनियम के तहत 25 करोड़ रुपये तक की परियोजनाओं को अनुमति मिलती थी, अब यह सीमा बढ़ाकर 125 करोड़ रुपये कर दी गई है। इससे बड़ी-बड़ी कंपनियों को पंजाब में निवेश करने का और अधिक अवसर मिलेगा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
तेजी से मिलेंगी औद्योगिक परियोजनाओं को मंजूरी
पंजाब सरकार (Punjab Government) ने अनुमोदन प्रक्रियाओं को तेज और अधिक कुशल बनाया है। अब औद्योगिक पार्क या अनुमोदित रियल एस्टेट परियोजनाओं को 5 दिनों में, नई परियोजनाओं को 15 दिनों में और विस्तार परियोजनाओं को 18 दिनों के भीतर सभी आवश्यक स्वीकृतियां मिल जाएंगी। इससे उद्यमियों को समय की बचत होगी और पंजाब को एक आकर्षक निवेश गंतव्य के रूप में स्थापित करने में मदद मिलेगी।
नई स्वीकृतियों से उद्योगों को मिलेगी रफ्तार
अब फैक्ट्री लाइसेंस, पॉल्यूशन नियंत्रण की सहमति, श्रम से जुड़े अनुमोदन और अग्निशमन विभाग से एनओसी जैसी पांच नई स्वीकृतियों को भी प्रक्रिया में जोड़ा गया है। इससे उद्योग लगाने वाले उद्यमियों को एक ही स्थान पर सभी आवश्यक मंजूरी मिल सकेगी, जिससे औद्योगिक विकास की रफ्तार और तेज होगी।
ये भी पढ़ेंः Punjab: आर्थिक रूप से कमजोर और जरूरतमंदों को 15 ऑटो ई-रिक्शा वितरित: डॉ. बलजीत कौर
पंजाब को मिलेगा आर्थिक बल, युवाओं को मिलेगा भविष्य
इन नीतिगत फैसलों और निवेश के अवसरों से न केवल पंजाब की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी, बल्कि हजारों युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे। मान सरकार की कोशिश है कि पंजाब के युवा अपने ही राज्य में अच्छे अवसर पाकर यहां से पलायन न करें और राज्य आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो।