Punjab: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसा है।
Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि जब भगवान ने नेतृत्व का गुण ही नहीं दिया, तो उन्हें जबरदस्ती नेता बनाने की कोशिश क्यों की जा रही है? बता दें कि सीएम भगवंत मान रविवार को एक निजी चैनल (Private Channels) को इंटरव्यू दे रहे थे, जहां उनसे कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बारे में पूछा गया। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेंः Punjab News: पंजाब के सरकारी स्कूल भी देंगे प्राइवेट स्कूलों जैसी सुविधाएं: Harjot Bains

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) रविवार को एक निजी चैनल को इंटरव्यू दे रहे थे, जहां उनसे कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बारे में पूछा गया। इस पर सीएम मान ने कहा, ‘यह कोई पारिवारिक जागीर नहीं है कि पिता के बाद बेटा ही कमान संभाल ले। कृपया उन्हें छोड़ दीजिए। बेचारे को खुद नहीं समझ आ रहा कि वह कहां फंस गए हैं।’
उन्होंने कहा कि ‘कभी वह अपनी नानी और मामा के पास इटली चले जाते हैं, तो कभी किसी अहम सत्र के दौरान अमेरिका में होते हैं।’
सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने राहुल गांधी की राजनीति की तुलना भारत के चंद्रयान मिशन से करते हुए कहा, ‘जिस तरह अंतरिक्ष यान तेजी से लॉन्च होता है, उसी तरह राहुल गांधी की राजनीतिक उड़ान अभी तक शुरू ही नहीं हुई है।’
ये भी पढ़ेंः Punjab में ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ अभियान, शेखूपुरा में बटाला पुलिस ने की बड़ी छापेमारी
AAP के खिलाफ कांग्रेस की साजिश
सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब कांग्रेस पंजाब में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) सरकार के खिलाफ हमलावर है और 2027 के विधानसभा चुनाव में वापसी की कोशिश कर रही है। लेकिन सीएम मान ने साफ कर दिया कि जनता अब परिवारवाद की राजनीति से तंग आ चुकी है और पंजाब की राजनीति में सिर्फ वही बचेगा, जो जनता की सच्ची सेवा करेगा।