मुख्यमंत्री ने कहा, बीबीएमबी में स्वायत्त तरीके से की गई नियुक्तियां असहनीय
Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) की कार्यप्रणाली और केंद्र सरकार (Central Government) के हस्तक्षेप पर कड़ा ऐतराज जताया है। उन्होंने बीबीएमबी (BBMB) में स्वायत्त नियुक्तियों की आलोचना करते हुए कहा कि केंद्र की तानाशाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएम मान ने बीबीएमबी के पुनर्गठन की मांग उठाई और कहा कि प्रत्येक राज्य को उसके हिस्से के अनुसार मतदान का अधिकार मिलना चाहिए। पढ़िए पूरी खबर…

आपको बता दें कि सीएम मान (CM Mann) ने कहा कि बीबीएमबी में पंजाब के अधिकारियों को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है, जो पूरी तरह अनुचित है। उन्होंने कहा कि पंजाब का बीबीएमबी में 60 प्रतिशत हिस्सा है, लेकिन उसे हरियाणा और राजस्थान के बराबर ही मताधिकार प्राप्त है, जिनका हिस्सा मात्र 40 प्रतिशत है। सीएम मान ने इसे अन्यायपूर्ण बताते हुए कहा कि 40 प्रतिशत हिस्से वाले राज्य पंजाब के खिलाफ फैसले ले सकते हैं, जो स्वीकार्य नहीं है।
ये भी पढ़ेंः Punjab News: CM भगवंत मान का तोहफा, टॉपर को करवाई जाएगी जहाज की सैर
पंजाब के पास अतिरिक्त पानी नहीं
सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने स्पष्ट किया कि पंजाब के पास अन्य राज्यों को देने के लिए अतिरिक्त पानी नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने संकीर्ण हितों के लिए हरियाणा और अन्य राज्यों को पंजाब का पानी दिया, लेकिन अब यह बर्दाश्त नहीं होगा। मान ने बताया कि राज्य सरकार ने नहरों और कस्सियों को मजबूत किया है, जिससे पंजाब को अपनी सिंचाई जरूरतों के लिए अधिक नहरी पानी चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि पंजाब के हितों को नुकसान पहुंचाने वाला कोई भी फैसला स्वीकार नहीं किया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Punjab: मेधावी सरकारी स्कूल छात्रों के लिए हवाई शैक्षणिक यात्राएं: मुख्यमंत्री की घोषणा
अमृतसर धमाके की जांच जारी, दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई
सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने अमृतसर में हाल ही में हुए धमाके की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि इसकी जांच चल रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में कड़ी मेहनत से हासिल की गई शांति को किसी भी कीमत पर भंग नहीं होने दिया जाएगा। कानून के अनुसार दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

