युवाओं को विदेश जाने की जरूरत नहीं, पंजाब में मिलेगी MBBS की पढ़ाई
Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में एक और बड़ा कदम उठाते हुए चार नए मेडिकल कॉलेजों (New Medical Colleges) की स्थापना का ऐलान किया है। इस कदम का मकसद पंजाब के युवाओं को अपने राज्य में ही उच्च गुणवत्ता वाली मेडिकल शिक्षा प्रदान करना है, ताकि उन्हें MBBS की पढ़ाई के लिए यूक्रेन जैसे देशों में न जाना पड़े। एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम मान ने स्वास्थ्य सुविधाओं और शिक्षा को लेकर अपनी सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।
ये भी पढ़ेंः Punjab: CM भगवंत मान ने शुरू किया आम आदमी क्लीनिक के लिए Whatsapp चैटबॉट
4 मेडिकल कॉलेज बनाएंगे पंजाब को मेडिकल हब
सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने जनसभा में कहा, ‘पहले हमारे बच्चे मजबूरी में MBBS की पढ़ाई के लिए यूक्रेन जाते थे, लेकिन अब हम पंजाब में चार नए मेडिकल कॉलेज बना रहे हैं। इससे हमारे युवा यहीं रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर सकेंगे। हमारा लक्ष्य पंजाब को इलाज और शिक्षा के क्षेत्र में मेडिकल हब बनाना है।’ यह कदम न केवल स्थानीय छात्रों को लाभ पहुंचाएगा, बल्कि लाखों रुपये की बचत और परिवार से दूरी की समस्या को भी खत्म करेगा।
ये भी पढ़ेंः Punjab: इन बच्चों को मान सरकार देगी हर जरूरी सुविधा, समाज में हो रही तारीफ
विदेशी शिक्षा की मजबूरी होगी खत्म
बता दें कि वर्तमान में, पंजाब के कई छात्र मेडिकल शिक्षा के लिए विदेशों, खासकर यूक्रेन, का रुख करते हैं। इस प्रक्रिया में उन्हें भारी खर्च और परिवार से लंबी दूरी का सामना करना पड़ता है। सीएम मान ने इस स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि नए मेडिकल कॉलेजों के निर्माण से छात्रों को अपने राज्य में ही विश्वस्तरीय शिक्षा मिलेगी। इससे न केवल आर्थिक बोझ कम होगा, बल्कि पंजाब का मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर कद भी बढ़ेगा।

