Punjab

Punjab: दिलजीत दोसांझ के पक्ष में आए CM भगवंत मान, कह दी ये बड़ी बात

पंजाब राजनीति
Spread the love

मुख्यमंत्री बोले- केंद्र सरकार का व्यवहार भेड़-बकरियों जैसा

Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने एक मुफ्त स्वास्थ्य बीमा योजना के शुभारंभ के दौरान पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) का खुलकर समर्थन किया। इस मौके पर सीएम मान ने दिलजीत की फिल्म ‘सरदार जी 3’ (Sardaar Ji 3) को लेकर हो रहे विवाद पर भी अपनी राय रखी। पढ़िए पूरी खबर…

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि दिलजीत की फिल्म ‘सरदार जी 3’ का विरोध इसलिए हो रहा है क्योंकि इसमें पाकिस्तानी कलाकारों ने काम किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि फिल्म की शूटिंग पहलगाम हमले से पहले हो चुकी थी और पंजाबी व पाकिस्तानी संस्कृति में समानता के कारण दिलजीत ने इन कलाकारों को शामिल किया था। फिर भी, फिल्म की रिलीज पर रोक लगाई गई और दिलजीत पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः Punjab: केजरीवाल ने ‘मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना’ को सभी के लिए स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया

Pic Social Media

केंद्र सरकार पर निशाना

सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जब पाकिस्तान की क्रिकेट टीम भारत आएगी, तो सब ठीक हो जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार पंजाब के साथ ‘भेड़-बकरियों जैसा व्यवहार’ कर रही है। सीएम मान ने कहा कि अमेरिका भारत और पाकिस्तान को हथियार बेचता है, लेकिन युद्ध न करने की सलाह देता है। उन्होंने बंटवारे के दौरान 10 लाख पंजाबियों की मौत का जिक्र करते हुए विपक्षी नेताओं पर निशाना साधा, जो केवल ‘सेना की टोपी पहनकर फोटो खिंचवाते हैं।’

ये भी पढ़ेंः Punjab सरकार का हरियाली मिशन, हर जिले में लगेंगे 3.5 लाख पौधे

ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) का जिक्र करते हुए सीएम मान (CM Mann) ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री को सिंदूर उसी को लगाना चाहिए, जिसे लगाना है।’ उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि वह हर जगह पुराना नाता जोड़ते हैं, लेकिन वे अपने निजी रिश्तों का इस्तेमाल नहीं करते।