Punjab

Punjab: CM भगवंत मान ने किसानों के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर बोला हमला, कह दी बड़ी बात

पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab: केंद्र सरकार को अपनी जिद छोड़कर किसानों से बात करनी चाहिएः CM भगवंत सिंह मान

Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने एक बार फिर से किसानों के मुद्दे (Farmers Movement) को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। आपको बता दें कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के चल रहे आमरण अनशन के बीच सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने फिर से केंद्र सरकार को घेरा है। सीएम मान ने कहा है कि केंद्र सरकार को अपनी पुरानी जिद छोड़कर किसान संगठनों के साथ बातचीत का रास्ता खोलना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि कबूतर के आंख बंद करने से बिल्ली नहीं भाग जाती। उन्हें नहीं पता कि केंद्र सरकार (Central Government) अब कौन सी तपस्या कर रही है? अगर प्रधानमंत्री मोदी रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध रोक सकते हैं तो क्या वह 200 किलोमीटर दूर बैठे किसानों से बात कर उनकी समस्या को हल नहीं कर सकते? आप किस समय का इंतज़ार कर रहे हो जी?

ये भी पढ़ेंः Punjab: किसानों की आय में पशुपालन, डेयरी और मछली पालन का अहम योगदान

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि स्वयंभू वैश्विक नेता नरेन्द्र मोदी रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में हस्तक्षेप करने को लेकर अधिक चिंतित हैं लेकिन देश के अन्नदाताओं के प्रति उदासीन हैं। सीएम भगवंत सिंह मान ने पीएम मोदी को याद दिलाया कि जब देश खाद्यान्न उत्पादन के गंभीर संकट से जूझ रहा था तब राज्य के मेहनती किसानों ने देश को अनाज के मामले में आत्मनिर्भर बनाया था। यहां 6 से 14 दिसंबर के बीच 101 किसानों के जत्थे ने तीन बार दिल्ली कूच करने का प्रयास किया, लेकिन हरियाणा में सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया। आम आदमी पार्टी के नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री मान ने 19 दिसंबर को भी केंद्र से आंदोलनकारी किसानों से बातचीत करने का आग्रह किया था। उन्होंने कहा था कि यह केंद्र का कर्तव्य है और किसी भी मुद्दे को बातचीत के जरिए सुलझाया जा सकता है।

ये भी पढ़ेंः Punjab: पंजाब की झांकी 26 जनवरी की परेड में होगी शामिल, जानें क्या होगी थीम?

Pic Social Media

आपको बता दें कि किसान पिछले 10 महीने से पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर (Khanauri Border) पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार ने अभी तक बातचीत के लिए किसानों को नहीं बुलाया है। इस बीच किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल पिछले एक महीने से अनशन कर रहे हैं। इस बीच डॉक्टर डल्लेवाल की सेहत को लेकर सतर्क हैं। उन्होंने कहा है कि डल्लेवाल जिस हालात से गुजर रहा है, इस बीच कुछ भी हो सकता है इसलिए अत्यधिक सावधानी बरतने की जरूरत है।