Punjab By-Election

Punjab By-Election: ‘AAP’ पार्टी ने चब्बेवाल क्षेत्र के लिए नई विकास परियोजनाओं का किया वादा

पंजाब
Spread the love

पंजाब में 4 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी चुनाव प्रचार में जुट गई हैं।

Punjab By-Election: पंजाब में 4 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) चुनाव प्रचार में जुट गई हैं। चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे डॉ. इशांक (Dr. Ishank) के लिए प्रचार करते हुए ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एक पॉलिटेक्निक कॉलेज, लघु उद्योग और बिस्त दोआब से किसानों को पानी की आपूर्ति का वादा किया है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: मान सरकार ‘पंजाब विवाद समाधान और मुकदमेबाजी नीति-2020’ को लागू करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि चब्बेवाल के जियान गांव के फुटबॉल मैदान में एक सभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि ‘मैं डॉ. इशांक के लिए आपका आशीर्वाद लेने आया हूं। 2022 के विधानसभा चुनाव में आपने ऐतिहासिक जनादेश दिया था। इन ढाई सालों में हमने आपके बिजली बिल शून्य कर दिए हैं। यह चमत्कार सिर्फ 2 आप शासित राज्यों में हुआ है।’ केजरीवाल ने वादा किया कि इलाके में एक आईटीआई – पॉलिटेक्निक कॉलेज बनाया जाएगा।

आप उम्मीदवार को भारी बहुमत से जिताएं: केजरीवाल

वहीं सीएम भगवंत मान, सांसद राज कुमार चब्बेवाल और डॉ. इशांक के साथ केजरीवाल ने कहा, ‘आप उम्मीदवार को भारी बहुमत से जिताएं। मैं आपके सारे काम करवाऊंगा।’ उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेल बुनियादी ढांचे को विकसित करने, आदमपुर से गढ़शंकर रोड का नाम बाबा बंदा सिंह बहादुर के नाम पर रखने और सभी सड़कों को चौड़ा करने का भी वादा किया।

Pic Social Media

केजरीवाल ने कांग्रेस पर किया कटाक्ष

‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘डॉ. राज कुमार चब्बेवाल पहले गलत पार्टी में थे। अब आप सही जगह पर आए हैं। वह अच्छे आदमी हैं, लेकिन पार्टी गलत थी। वहां उन्हें घुटन महसूस हो रही थी। कांग्रेस में वह काम नहीं करवा सकते थे। आपने उन्हें होशियारपुर संसदीय क्षेत्र से जिताया है। अब चब्बेवाल से भी डॉ. इशांक को जितवाएं।’

ये भी पढ़ेः Punjab: मान सरकार ने किया बड़ा ऐलान, 4 जिलों में बनेंगे नए सरकारी मेडिकल कॉलेज

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा, “मीडिया ने मुझसे 20 नवंबर को मतदान की तारीख बदलने के बारे में पूछा। मैंने उन्हें बताया कि पहले कांग्रेस उम्मीदवार 25 हजार वोटों से हारते थे, अब 40 हजार से हारेंगे। आप नेताओं को दूसरी पार्टियों के विपरीत जमीन पर काम करने की आदत है।