पंजाब के गुरदासपुर में रात 9 से सुबह 5 बजे तक ब्लैकआउट
Punjab News: भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने देश की सुरक्षा को सर्वोपरि बताते हुए सेना के साथ मजबूती से खड़े होने का ऐलान किया है। गुरदासपुर (Gurdaspur) में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक पूर्ण ब्लैकआउट (Blackout) का आदेश जारी किया गया है, जिसके तहत इस दौरान सभी लाइटें बंद रहेंगी और पूर्ण अंधेरा रखा जाएगा। यह आदेश अगले निर्देश तक लागू रहेगा। लेकिन, केंद्रीय जेल गुरदासपुर और सिविल अस्पताल पर यह नियम लागू नहीं होगा, लेकिन इन स्थानों की खिड़कियां बंद रखी जाएंगी जिससे रोशनी बाहर न निकले। पढ़िए पूरी खबर….

CM मान का सख्त रुख, पाकिस्तान की हरकतों की निंदा
आपको बता दें कि सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा, ‘यह देश की सुरक्षा का सवाल है। हम सेना के हर आदेश का पालन करेंगे और उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।’ उन्होंने पाकिस्तान की ओर से भारतीय सिविलियंस पर की जा रही फायरिंग की कड़े शब्दों में निंदा की और इसे पूरी तरह अनुचित बताया। सीएम मान (CM Mann) ने सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की तारीफ की, जिसमें आतंकियों के ठिकानों को सफलतापूर्वक नष्ट किया गया। उन्होंने कहा, ‘हमारी सेना ने शानदार काम किया है। इसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं।’
ये भी पढ़ेंः Punjab: गुरमीत खुड्डियां ने सफेद सोने का रकबा बढ़ाने के दिए निर्देश, मालवा के किसानों को मिलेगी ट्रेनिंग
पंजाब में हाई अलर्ट, पुलिस की छुट्टियां रद्द
पाकिस्तान से सटी पंजाब की 6 सीमावर्ती जिलों में पुलिस को हाई अलर्ट (High Alert) पर रखा गया है। पंजाब सरकार ने सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां अगले आदेश तक रद्द कर दी हैं। सीएम मान ने स्पष्ट किया कि विशेष परिस्थितियों में छुट्टी के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से अनुमति लेनी होगी। उन्होंने लोगों से सरकारी आदेशों का पालन करने और सहयोग करने की अपील की।
ये भी पढ़ेंः Punjab News: सुधारों की शुरुआत कृषि के लिए ऋण देने को प्राथमिकता देंगे सहकारी बैंक
गुरदासपुर में ब्लैकआउट का सख्त आदेश
बता दें कि पंजाब के गुरदासपुर (Gurdaspur) के डीसी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, ब्लैकआउट (Blackout) का पालन सभी को करना होगा। माना जा रहा है कि जरूरत पड़ने पर अन्य सीमावर्ती जिलों में भी डीसी समान आदेश जारी कर सकते हैं। सीएम मान ने कहा, ‘हमारी पहली प्राथमिकता देश की सुरक्षा है। जनता से अपील है कि वह प्रशासन के साथ सहयोग करे और सभी आदेशों का पालन करे।’

