Punjab: CM मान की पहल से रजिस्ट्री प्रक्रिया होगी आसान, लोगों को मिलेगी राहत
Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए लगातार नए नए प्रयास कर रही है। सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) के प्रयासों से पंजाब में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार पर रोक लगी है। इसी बीच मान सरकार ने भ्रष्टाचार (Corruption) पर और नकेल कसने के लिए बड़ा कदम उठाई है। आपको बता दें कि अब पंजाब में रजिस्ट्री प्रक्रिया (Online Registry Process) को आसान कर दिया गया है। पंजाब के रजिस्ट्री के लिए लोगों को बार बार तहसील के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। जानकारी के अनुसार पंजाब में अब पहली बार ऑनलाइन मोड में रजिस्ट्रियां होंगी। रजिस्ट्रियों का काम ऑनलाइन मोड (Online Mode) पर करने के लिए सेवा केंद्रों के कर्मचारियों और डीड राइटर्स सहित अन्यों को ट्रेनिंग दी जाएगी। इसे लेकर एडिश्नल चीफ सेक्रेटरी कम वित्त कमिश्नर रेवेन्यू अनुराग वर्मा द्वारा विभिन्न अधिकारियों से वीडियो कान्फ्रेंस कर चर्चा की गई।

ये भी पढे़ंः Punjab: 350वें शहीदी दिवस पर भव्य आयोजन की तैयारी, CM मान ने चंडीगढ़ में हाई लेवल बैठक में दिए अहम निर्देश
पंजाब के जालंधर (Jalandhar) शहर में सबसे पहले रजिस्ट्रियों का काम ऑनलाइन मोड में शुरू करने का काम किया जा रहा है। मान सरकार ने इसे इजी रजिस्ट्रेशन वन स्टॉप (Easy Registration One Stop) नाम दिया गया है जिसके बाद आसानी से डॉक्यूमेंट को रजिस्टर्ड करवाया जा सकता है। इस दौरान लोगों को 48 घंटे पहले सब-रजिस्ट्रार या ज्वाइंट सब-रजिस्टयर को डॉक्यूमेंट भेज कर प्री-अप्रूवल लेनी होगी। वहीं अगर अप्रूवल नहीं मिलता है या कोई आब्जेक्शन हुई तो उसे 48 घंटों के अंदर पूरा कर फिर डॉक्यूमेंट को रजिस्टर्ड करवाना होगा।
इसके साथ ही अष्टाम लेने की प्रक्रिया को भी नेट बैंकिंग के साथ जोड़ा जाएगा जिससे लोग ऑनलाइन अष्टाम ले सकें। इससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और उन्हें बार बार दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने होंगे और वह तहसीलों में डॉक्यूमेंट रजिस्टर्ड करवाने से लेकर अन्य कई काम एक ही बार में करवा पाएंगे और बिना किसी परेशानी के रजिस्ट्री हो पाएगी।
पंजाबी भाषा में आसान शब्दों में लिखी जाएगी रजिस्ट्री-सीएम मान
आपको बता दें कि रजिस्ट्री प्रक्रिया को ऑनलाइन करने को लेकर जानकारी देते हुए सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने कहा था कि रजिस्ट्री लिखते समय अब प्राथमिक तौर पर पंजाबी भाषा में सरल शब्दों में लिखी जाएगी। उर्दू के शब्दों का प्रयोग नहीं किया जाएगा। सीएम ने कहा था कि जिन लोगों को अंग्रेजी या हिंदी में रजिस्ट्री चाहिए, उन्हें विकल्प मुहैया कराया जाएगा। रजिस्ट्री सरल शब्दों में लिखी जाएगी, ताकि कोई भी आम व्यक्ति रजिस्ट्री पढ़कर अपनी संपत्ति का ब्योरा जान सके।
ये भी पढे़ंः Punjab: गुरदासपुर पुलिस ने जासूसी नेटवर्क का किया पर्दाफाश, 2 संदिग्ध गिरफ्तार
कई अन्य सेवाएं ऑनलाइन की जाएंगी
इस दौरान मुख्यमंत्री मान ने कहा था कि सरकार के अधीन कुछ ऐसे विभाग हैं, जिसके लिए लोगों को फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए अब भी विभागों के धक्के खाने पड़ते हैं। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि ऐसी सेवाओं को चिन्हित किया जा रहा है, आने वाले दिनों में 30 से 40 नई सेवाएं ऑनलाइन की जाएंगी। जिससे लोगों को डोर स्टेप पर ही सुविधा उपलब्ध हो और लोग घर बैठे ऑनलाइन माध्यम के जरिए सेवा का लाभ उठा सके।

