Punjab: परिवहन विभाग की नई सौगात, अब पंजाब से हरिद्वार जाना होगा आसान
Punjab News: पंजाब के लोगों के लिए बड़ी और अच्छी खबर है। आपको बता दें कि पंजाब की भगवंत सिंह मान सरकार (Bhagwant Singh Mann Sarkar) ने पंजाबियों की बड़ी मांग पूरी कर दी है। मान सरकार (Mann Sarkar) ने दीनानगर क्षेत्र के लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए पिछले कुछ दिनों के परीक्षण के बाद दीनानगर (Dinanagar) से हरिद्वार (Haridwar) के लिए स्थाई सीधी बस सेवा शुरू कर दी है। पंजाब रोडवेज (Punjab Roadways) पठानकोट के जनरल मैनेजर नवदीप सिंह संधू की निगरानी में शुरू हुई बस को आप के जिला शहरी अध्यक्ष एवं हलका इंचार्ज शमशेर सिंह ने हरी झंडी दिखाई और दीनानगर बस स्टैंड से हरिद्वार के लिए रवाना किया। इस मौके पर परिवहन विभाग (Transport Department) के वरिष्ठ सहायक ट्रैफिक कंट्रोल सरबजीत सिंह, एसएस पठानकोट मुनीश कुमार और ड्यूटी इंचार्ज गगनदीप सिंह बाजवा भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ेंः Punjab: मान सरकार बदल रही है स्कूलों की तस्वीर, प्राइवेट स्कूलों से आगे निकल रहे पंजाब के सरकारी स्कूल
इस दौरान हलका इंचार्ज शमशेर सिंह ने कहा कि दीनानगर के लोगों की यह पुरानी मांग थी, जिसे सीएम भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार ने पूरा कर दिया है। उन्होंने दीनानगर से हरिद्वार तक सीधी बस सेवा शुरू करने के लिए पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर (Minister Laljit Singh Bhullar) का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस बस सेवा के शुरू होने से दीनानगर के आसपास के 250 से भी ज्यादा गांव के लोगों को फायदा होगा।
ये भी पढे़ंः Punjab: पंजाब की कानून व्यवस्था होगी और मजबूत, मान सरकार भर्ती करेगी 124 लॉ अफसर
उन्होंने आगे बताया कि यह बस हर दिन सायं 4 बजे दीनानगर से रवाना होगी तथा अगले दिन प्रातः 4 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। वहां से फिर शाम 4 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 4 बजे दीनानगर पहुंचेगी। इस दौरान आम आदमी पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष हरदेव सिंह, सरपंच गुरनाम सिंह तलवंडी, गुरमुख सिंह मिंटा, युवा नेता नोबल सिंह तलवंडी, कामरेड सुभाष कैरे, राजिंदर मगराला और धर्मपाल मोनू के अलावा बड़ी संख्या में आप पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।

