Punjab की मान सरकार ने स्टाइपेंड में बड़ी बढ़ोतरी का ऐलान किया है।
Punjab News: पंजाब की भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann Government) ने मेडिकल कॉलेजों के इंटर्न्स और डॉक्टरों के लिए स्टाइपेंड (Stipend) में बड़ी बढ़ोतरी का ऐलान किया है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह (Minister Dr. Balbir Singh) ने कहा कि मान सरकार का यह फैसला न केवल मेडिकल छात्रों (Medical Students) और डॉक्टरों को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि पंजाब में स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत करेगा। पढ़िए पूरी खबर…

ये भी पढ़ेंः Punjab: अमृतसर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का किया भंडाफोड़, 60 किलो हेरोइन जब्त, 9 आरोपी गिरफ्तार
इंटर्न्स और डॉक्टरों के लिए नया स्टाइपेंड
आपको बता दें कि सरकार ने इंटर्न्स के स्टाइपेंड (Stipend for Interns) में उल्लेखनीय बढ़ोतरी करते हुए अब 15 हजार की जगह 22 हजार प्रतिमाह देने का फैसला लिया है। इसके अलावा, पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों और सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों के वेतन में भी इज़ाफा किया गया है। पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे छात्रों को अब पहले, दूसरे और तीसरे वर्ष में क्रमशः 76, 77 और 78 हजार रुपये की मासिक राशि दी जाएगी। वहीं, सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों के लिए यह राशि 92 से शुरू होकर 94 हजार तक निर्धारित की गई है।

स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह (Minister Dr. Balbir Singh) ने कहा कि सरकार के इस फैसले के बाद अब राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में सामान्य सेवाएं बहाल हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि ओपीडी और ऑपरेशन थियेटर अब पूर्ववत तरीके से संचालित हो रहे हैं और जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं सामान्य रूप से मिल रही हैं।
ये भी पढ़ेंः Punjab: CM मान के निर्देश पर स्वास्थ्य मंत्री का पटियाला अस्पताल में किया औचक निरीक्षण
डॉ. बलबीर सिंह ( Dr. Balbir Singh) ने कहा कि जैसे ही सीएम भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को इस मसले की जानकारी दी गई, उन्होंने तुरंत बैठक बुलाने और समाधान निकालने के निर्देश दिए। वित्त मंत्री की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें सभी संबंधित पक्षों की बात सुनकर स्टाइपेंड में वृद्धि को स्वीकृति दी गई।

