Akali Dal विधायक डॉक्टर सुखी AAP में हुए शामिल
Punjab: बड़ी ख़बर पंजाब से..पंजाब में अकाली दल (Akali Dal) को बड़ा झटका लगा है। अकाली विधायक सुखविंदर सिंह सुखी ने पंजाब के सीएम भवगंत मान(CM Bhagwant Maan) की अध्यक्षता में आम आदमी पार्टी (AAP) का दामन थाम लिया है।
ये भी पढे़ंः सरकारी नौकरी मिलने से उत्साहित युवाओं ने CM Maan की प्रशंसा की
बंगा से अकाली दल के विधायक हैं सुखविंदर सुक्खी
सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी के परिवार में बढ़ोतरी हो रही है। सुखविंदर सुक्खी का आप पार्टी में स्वागत है। निश्चित तौर पर उनके पार्टी में शामिल होने से पार्टी में मजबूती आएगी। हमारी पार्टी दबे कुचले लोगों की आवाज़ उठाती है और ये बात पंजाब के नेता अच्छी तरह समझते हैं। नवांशहर के बंगा से विधायक डॉ. सुखविंदर सुक्खी, नवांशहर एससी विंग के प्रधान सोहन लाल टांडा भी अपने समर्थकों सहित आप में शामिल हुए हैं।
ये भी पढ़ेंः Punjab: बीजेपी पंजाब से इतनी नफ़रत क्यों करती है: हरपाल सिंह चीमा
Dr सुखविंदर सुक्खी ने कहा कि वह सीएम भगवंत सिंह मान और डॉ. संदीप पाठक का आभार प्रकट करते हैं जिन्होंने 92 विधायक होते हुए भी मुझे आम आदमी पार्टी में शामिल करवाया। उन्होंने आगे कहा मैं शहीदे आजम सरदार भगत सिंह की धरती से ताल्लुक रखता हूं।
आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) में शामिल होने का सबसे बड़ा कारण सीएम भगवंत सिंह मान से एसबीएस नगर में शहिदे आजम भगत सिंह के नाम पर मेडिकल कॉलेज की मांग को पूरा करना है। इसके अलावा विधानसभा में भी उन्होंने मेरी कही बहुत सी बातों पर गौर कर जरूरी कार्यवाही की। मैं इन्हे विश्वास दिलवाता हूं कि मैं पूरी ईमानदारी से काम करूंगा।
कहा शिरोमणी अकाली दल ने मुझे पूरा मान सम्मान दिया। लेकिन मेरे मांगने के बिना भी सीएम भगवंत मान ने मेरे हल्के को बहुत कुछ दिया। इसलिए मैने आम आदमी पार्टी में शामिल होने का फैसला किया।