Punjab

Punjab: दिल्ली दौरे पर भगवंत मान, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी से करेंगे मुलाकात, धान खरीद समस्या पर होगी चर्चा

पंजाब
Spread the love

Punjab के CM Maan धान खरीद के मुद्दे को लेकर केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रहलाद जोशी से मुलाकात करेंगे।

Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Maan) धान खरीद के मुद्दे को लेकर केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रहलाद जोशी (Minister Prahlad Joshi) से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वह केंद्रीय मंत्री से राज्य में मिलर्स और आढ़ती की मांगों को रखेंगे, जिसको लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा है। इससे धान की खरीद पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। बता दें कि धान की खरीद (Paddy Purchase) समीक्षा बैठक के बाद सीएम मान ने केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी के साथ फोन पर बात की। उन्होंने प्रहलाद जोशी को पंजाब में किसानों स्थिति की गंभीरता से अवगत कराया। साथ ही इस मामले पर विचार-विमर्श के लिए समय मांगा है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab के साथ हो रहा सौतेला व्यवहार: Dr Balbir Singh

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Maan) ने कहा कि वह दिल्ली में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी (Minister Prahlad Joshi) से मुलाकात करेंगे। बता दें कि, आढ़तियों की मांग है कि कमीशन में बढ़ोतरी की जाए। वहीं चावल मिल मालिक की मांग है कि केंद्र पिछले सीजन से अनाज का स्टॉक ले, जिससे ज्यादा जगह खाली हो सके। इसके साथ ही पीआर-126 धान किस्म के लिए प्रोडक्टशन रेशियों के मानदंड की समीक्षा की जा सके।

ये भी पढ़ेः Bhagwant Mann: पंजाब सरकार की ‘मिशन रोजगार’ से लोगों की बदल दी तकदीर…

मंडियों से धान का 1-1 दाना खरीदा और उठाया जाए: सीएम मान

सीएम मान (CM Maan) ने अधिकारियों से कहा कि वह यह सुनिश्चित करें कि मंडियों (Mandis) से धान का 1-1 दाना खरीदा और उठाया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार धान का 1-1 दाना खरीदने और उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अब तक 4.3 लाख मीट्रिक टन (LMT) धान मंडियों में आ चुका है। इसके लिए किसानों (Farmers) को 573.55 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। साथ ही राज्य सरकार ने मंडियों में फसल आते ही उसे खरीदने के लिए पहले से ही व्यापक व्यवस्था कर रखी है।