Punjab

Punjab: भगवंत मान सरकार की पहल रंग ला रही, युवाओं को मिल रहे रोजगार के ढेरों अवसर

पंजाब
Spread the love

Punjab: पंजाब में हुनर और रोजगार को मिल रहा नया प्लेटफॉर्म: हरजोत बैंस

Punjab News: पंजाब की भगवंत सिंह मान सरकार युवाओं को राज्य में ही रोजगार मुहैया कराने का भरपूर कोशिश कर रही है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) के नेतृत्व में न सिर्फ युवाओं को राज्य में ही रोजगार (Job) मिल रहा है इसके साथ ही मान सरकार उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए भी लगातार प्रयास कर रही है। यह कहना है पंजाब के तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री हरजोत सिंह बैंस (Minister Harjot Singh Bains) का।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Punjab: CM भगवंत मान से मिले सोहेल खान, फिल्म सिटी प्रोजेक्ट पर हुई चर्चा

पंजाब में ही अब लोगों को मिल रहा है रोजगार

आपको बता दें कि पंजाब (Punjab) के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने मीडिया से बातचीत करेत हुए कहा कि नौजवानों को अधिक से अधिक नौकरियों के मौके प्रदान करने के प्रति पंजाब सरकार की वचनबद्धता के अंतर्गत आईटीआई नंगल में तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा लगाए गए रोजगार मेले के दौरान 516 उम्मीदवारों को अलग अलग कंपनियों द्वारा ऑपर लेटर हाल ही में दिया गया है।

मंत्री बैंस ने कहा कि पंजाब की मान सराकर (Mann Sarkar) के प्रयास से लगे रोजगार मेले के लिए कुल 1013 उम्मीदवारों ने नाम दर्ज करवाया था। इस रोजगार मेले में 26 पब्लिक और प्राईवेट क्षेत्र की कंपनियों ने भाग लिया और इस दौरान 516 उम्मीदवारों को ऑफर लेटर प्राप्त हुए। उन्होंने कहा कि देश की प्रमुख कंपनियों की तरफ से 224 उम्मीदवारों का चयन किया गया, जोकि कुल प्लेसमेंट का लगभग 43.4 फीसदी है।

Pic Social Media

प्राइवेट और सरकारी सेक्टर में मिल रहा रोजगार

कैबिनेट मंत्री ने आई.टीआई नंगल में रोजगार मेले का दौरा किया, नौजवानों को अपने हुनर को और निखारने के लिए उत्साहित किया क्योंकि पंजाब की भगवंत सिंह मान सरकार सरकारी और प्राइवेट सेक्टरों में हजारों रोजगार के मौके प्रदान कर रही है। हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि नौजवानों को रोजगार के मौके प्रदान करने के लिए राज्य सरकार के अथक यत्नों के सकारात्मक नतीजे सामने आ रहे हैं।

ये भी पढे़ंः Punjab: CM भगवंत मान की बड़ी पहल, ग्रामीण क्षेत्रों को मिलेगा स्वच्छ जल

उन्होंने बताया कि पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार उद्योग जगत की जरूरतों और हुनरमंद कार्यबल के बीच की दूरी को समाप्त करके नौजवानों को रोजगार के समर्थ बनाने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले की सफलता राज्य के मजबूत उद्योग-अकादमिक मंच और विद्यार्थियों की योग्यता का प्रमाण है।