Punjab

Punjab: प्रधानमंत्री के दौरे से पहले अमन अरोड़ा ने केंद्र से 20,000 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की मांग की

पंजाब राजनीति
Spread the love

बाढ़ को “सैर-सपाटे” की तरह इस्तेमाल करने पर भाजपा नेतृत्व को घेरा

कहा, पंजाब प्रधानमंत्री का स्वागत करता है, लेकिन प्रदेश की स्थिति को महज़ फोटोग्राफी के लिए इस्तेमाल करने के बजाय ठोस सहायता दी जाए

बाढ़ से पंजाब की अर्थव्यवस्था को हुए नुकसान को देखते हुए राज्य के 60 हजार करोड़ रुपये के बकाया फंड तुरंत जारी किए जाएं: अमन अरोड़ा

Punjab News: प्रधानमंत्री द्वारा पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे से पहले भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को “गहरी नींद” से जगाने की चेतावनी देते हुए कैबिनेट मंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमन अरोड़ा ने केंद्र से 20,000 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की मांग की है। उन्होंने बाढ़ से बने हालातों को फोटोग्राफी के मौके के तौर पर देखने के लिए पंजाब भाजपा नेतृत्व और केंद्रीय मंत्रियों की कड़ी आलोचना करते हुए श्री मोदी से इस प्राकृतिक आपदा से राज्य को उबारने के लिए ठोस मदद देने की अपील की। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मंगलवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Punjab News: वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने 16 क्लर्कों को सौंपे नियुक्ति पत्र

यहां पंजाब भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए श्री अमन अरोड़ा ने कहा,
“मैं पंजाब के 3 करोड़ से अधिक लोगों की ओर से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक स्वागत करता हूं, जो बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने आ रहे हैं। लेकिन मैं उनसे विनम्रतापूर्वक आग्रह करता हूं कि वे इस गंभीर संकट को सिर्फ फोटोग्राफी और बाढ़ पर्यटन तक सीमित न रखें, बल्कि पंजाब के लिए विशेष सहायता लेकर आएं। यदि प्रधानमंत्री सचमुच पंजाब को भारत का अभिन्न हिस्सा मानते हैं और उसकी चिंता करते हैं तो वे राज्य के लिए कम से कम 20,000 करोड़ रुपये का पैकेज लेकर आएं।”

अमन अरोड़ा ने केंद्र सरकार से राज्य के 60,000 करोड़ रुपये के रोके गए फंड तुरंत जारी करने की भी मांग की, जिनमें जीएसटी प्रणाली लागू होने से हुए 50,000 करोड़ रुपये के राजस्व नुकसान और पिछले साढ़े तीन वर्षों से लंबित ग्रामीण विकास फंड (RDF) और मार्केट डेवलपमेंट फंड (MDF) के 8,000 करोड़ रुपये शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान ने भी इन बकाया फंडों को जारी करने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा था। उन्होंने बाढ़ मुआवजे में बढ़ोतरी की मांग भी की क्योंकि हाल ही में आई भयंकर बाढ़ के कारण 4.50 लाख एकड़ से अधिक कृषि भूमि जलमग्न हो गई है, 3 लाख से ज्यादा पशुधन प्रभावित हुआ है और सैकड़ों घर तबाह हुए हैं। उन्होंने भारत की खाद्य सुरक्षा में पंजाब के महत्वपूर्ण योगदान को ध्यान में रखते हुए राज्य की बाढ़ प्रभावित अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए विशेष राहत पैकेज की आवश्यकता पर जोर दिया।

केंद्र सरकार पर पंजाब के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए श्री अरोड़ा ने इस संकट के दौरान भाजपा नेताओं की चुप्पी पर सवाल उठाए और सुझाव दिया कि ऐसे हालातों में इन नेताओं को तस्वीरें खिंचवाने के मौके तलाशने के बजाय राज्य के लिए केंद्र से विशेष पैकेज हासिल करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बने गंभीर हालातों को सुधारने के लिए दिखावटी राजनीति नहीं, बल्कि ठोस कदम उठाने की ज़रूरत है।

ये भी पढ़ें: Punjab: पीएम दौरे से पहले डॉ. बलबीर सिंह ने साझा किया 780 करोड़ का स्वास्थ्य नुकसान, केंद्र से तुरंत सहायता की मांग

अमन अरोड़ा ने दोहराया कि आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य की जनता के साथ मजबूती से खड़ी है और इस प्राकृतिक आपदा से बने हालातों से राज्य को उबारने के लिए हर संभव कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार समस्याओं के समाधान और राज्य के अधिकारों के लिए हर मंच पर आवाज बुलंद करेगी।