Punjab

Punjab: अमृतसर पुलिस ने पाकिस्तान से जुड़े हथियार और नशा तस्करी नेटवर्क का किया पर्दाफाश

पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab News: कमिश्नरेट पुलिस अमृतसर ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पाकिस्तान से जुड़े एक सरहदी हथियार और नशीले पदार्थों की तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। इस दौरान पाँच कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया और 12 पिस्तौल (.30 बोर) तथा 1.5 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपियों, जिनमें जोबन सिंह और जशनप्रीत सिंह शामिल हैं, का पाकिस्तान-आधारित तस्करों से सीधा संपर्क था और वे सोशल मीडिया के जरिए उनके आदेशों पर हथियार और नशीले पदार्थों को प्राप्त करने और पहुँचाने का काम करते थे।

ये भी पढ़ें: Punjab: जीरो बर्निंग, डबल अर्निंग! मान सरकार का एक्शन प्लान-2025!

भेजी गई खेपें पंजाब में आपसी गैंगवार में इस्तेमाल की जानी थीं। अमृतसर के थाना गेट हकीमा में आर्म्स एक्ट और एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत एफ.आई.आर. दर्ज की गई है। नेटवर्क के पिछले और आगे के संबंधों समेत पूरे गठजोड़ का पर्दाफाश करने के लिए आगे की जांच जारी है। पंजाब पुलिस संगठित अपराध और नशे की तस्करी के नेटवर्क को खत्म करने तथा सुरक्षित, अपराध-मुक्त और नशा-मुक्त पंजाब बनाने के लिए वचनबद्ध है।

ये भी पढ़ें: Punjab: पंजाब बना ग्लोबल इन्वेस्टमेंट हब! अंतरराष्ट्रीय कंपनियों का बढ़ा भरोसा