Punjab

Punjab: 5 साल के बच्चे ने किलिमंजारों पर की फतह..बनाया नया रिकॉर्ड

पंजाब
Spread the love

Punjab के रोपड़ के 5 साल बच्चे तेगबीर सिंह ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया है।

Punjab: पंजाब के रोपड़ के 5 साल बच्चे तेगबीर सिंह (Tegbir Singh) ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। तेगबीर सिंह अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो (Mount Kilimanjaro) को फतह करने वाले सबसे कम उम्र के एशियाई बन गए हैं। तेगबीर 6 दिन में 5895 मीटर की चढ़ाई पूरी कर 23 अगस्त को सबसे ऊंची चोटी उहुरू (High Peak Uhuru) पर पहुंचे। वहां तापमान शून्य से 10 डिग्री कम रहता है। तेगबीर ने 5 साल की उम्र में किलिमंजारो पर चढ़ने के सर्बियाई बालक के विश्व रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली।
ये भी पढ़ेः Punjab: 20 साल बाद पंजाबी पिता से ऐसे मिला जापानी बेटा, कहानी इमोशनल कर देगी

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

तेगबीर ने 18 अगस्त को माउंट किलिमंजारो (Mount Kilimanjaro) की यात्रा शुरू की थी। इसके बाद 23 अगस्त को पर्वत की सबसे ऊंची चोटी उहुरू तक पैदल चले। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट डालकर उन्हें बधाई दी है। DGP ने लिखा है कि उनका दृढ़ संकल्प और लचीलापन हम सभी के लिए प्रेरणा है। उनकी उपलब्धि दूसरों को लिए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।

तेगबीर ने विश्व रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

तेगबीर (Tegbir) ने यह कारनामा कर पिछले साल 6 अगस्त को सर्बिया के ओगनजेन जिवकोविच द्वारा 5 साल की उम्र में माउंट किलिमंजारो पर चढ़ने के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। माउंट किलिमंजारो पर ट्रैकिंग करने वाले दुनिया के पोर्टल लिंक के अनुसार तेगबीर सिंह यह उपलब्धि हासिल करने वाले एशिया के सबसे कम उम्र के बच्चे हैं।

ये भी पढ़ेः Punjab के अस्पतालों को मिलेंगे 400 मेडिकल ऑफिसर..पढ़िए आवेदन की पूरी डिटेल

1 साल से चल रही थी ट्रेनिंग

तेगबीर (Tegbir) ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच बिक्रमजीत सिंह घुम्मन (Bikramjit Singh Ghuman) को दिया। जो कि एक सेवानिवृत्त हैंडबॉल कोच हैं। परिजनों ने बताया कि इस यात्रा के लिए काफी प्रयास किया गया। एक साल पहले से तैयारी शुरू कर दी थी।

बच्चे को ऊंचाई पर होने वाली बीमारियों से निपटने के लिए दिल और फेफड़ों की क्षमता बढ़ाने संबंधी व्यायाम करवाए गए। उसे कई जगह ट्रैकिंग पर लेकर गए। जिसके बाद चोटी पर चढ़ने के लिए प्लानिंग शुरू की गई।

चोटी पर फहराया तिरंगा

चोटी को फतह करने के बाद तेगबीर सिंह (Tegbir Singh) ने वहां पर अपने देश का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। यह पल काफी भावुक करने वाला था। इस दौरान उसके पिता भी साथ थे। चोटी फतह करने वाले अन्य लोग भी बच्चे की प्रतिभा को दें।