Punjab

Punjab: 3 नए सूचना आयुक्तों ने ली शपथ..राजभवन में हुआ शपथ समारोह

पंजाब
Spread the love

Punjab सरकार ने 3 नए सूचना आयुक्तों ने शपथ ली है।

Punjab: पंजाब सरकार ने 3 नए सूचना कमिश्नरों (New Information Commissioners) की नियुक्ति की है। इनमें संदीप सिंह धालीवाल, वरिंदरजीत सिंह और एडवोकेट डॉ. भूपिंदर सिंह शामिल हैं। तीनों सूचना आयुक्त का आज शुक्रवार को शपथ समारोह पंजाब राज भवन में संपन्न हुआ। पंजाब के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया (Governor Gulab Chand Kataria) ने उन्हें शपथ दिलाई। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः CM Maan ने जालंधर में ‘सरकार तुम्हारे द्वार’ कार्यक्रम के दौरान लोगों की शिकायतें सुनीं

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि पंजाब में लंबे समय से सूचना आयुक्तों (Information Commissioners) के पद खाली पड़े थे। इसके बाद मामला पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट पहुंचा। इस संबंध में निखिल थम्मन ने कोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिकाकर्ता ने दलील दी थी कि सूचना आयोग में सूचना आयुक्तों की नियुक्ति न होने से सूचना के मौलिक अधिकार का हनन हो रहा है।

सूचना आयुक्तों के 10 पद खाली होने से अपील और शिकायतों का ठीक से निपटारा नहीं हो पा रहा है। साथ ही शिकायतों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। आखिरी सूचना आयुक्त की नियुक्ति अप्रैल 2021 में हुई थी।

ये भी पढ़ेः Punjab: CM Bhagwant Maan की सड़क सुरक्षा फोर्स..पंजाब के लिए ‘वरदान’

30 अगस्त तक नियुक्ति का वादा

सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार (Punjab Government) ने कोर्ट को बताया था कि सूचना आयुक्तों की पूरी प्रक्रिया 30 अगस्त तक पूरी कर ली जाएगी। इसके लिए प्रक्रिया चल रही है। कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा था कि अगर प्रक्रिया पूरी नहीं होती है तो वह कोर्ट आ सकते हैं।