Punjab

Punjab: पंजाब सरकार द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 26 हस्तियों को पंजाब सरकार प्रमाण पत्र, 2025 से किया जाएगा सम्मानित

पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab News: पंजाब सरकार ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 26 विभिन्न हस्तियों को अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवाएं निभाने के लिए पंजाब सरकार प्रमाण पत्र, 2025 से सम्मानित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Punjab: स्वतंत्रता दिवस के मद्देनज़र पंजाब के ज़िलों में वरिष्ठ अधिकारी करेंगे सुरक्षा प्रबंधों की निगरानी

प्रशंसा पत्र से सम्मानित की जाने वाली हस्तियों में अमृतसर से डॉ. अनुपमा गुप्ता, रूपनगर से मास्टर तेग़बीर सिंह, पटियाला से सरूपइंदर सिंह, होशियारपुर से रतन लाल सोनी, फतेहगढ़ साहिब से डॉ. हितेंद्र सूरी, अमृतसर से गुलशन भाटिया, मलेरकोटला से रिफ़त वहाब, लुधियाना से रामा मुंजाल, होशियारपुर से बलदेव कुमार, बठिंडा से मिस अपेक्श, पटियाला से गुलज़ार सिंह पटियालवी, पटियाला से डॉ. बलदेव सिंह, होशियारपुर से बलराज सिंह चौहान, जालंधर से डॉ. परमजीत सिंह, लुधियाना से मास्टर युवराज सिंह चौहान, बठिंडा से कृष्ण कुमार पासवान, अमृतसर से राजीव मदान, बठिंडा से जसकरन सिंह, होशियारपुर से डॉ. पवन कुमार, होशियारपुर से डॉ. हरबंस कौर, होशियारपुर से डॉ. राज कुमार, होशियारपुर से डॉ. महिमा मिन्हास, होशियारपुर से मिस निशा रानी, कोटकपूरा से डॉ. पी.एस. बराड़, कोटकपूरा से डॉ. रवि बांसल और जालंधर से अभिनव शूर शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: Punjab: CM मान के नेतृत्व में मंत्रिमंडल की ओर से पंजाब सहकारी समितियां अधिनियम, 1961 में संशोधनों को मंजूरी