Jyoti Shinde,Editor
रेडियो की दुनिया से एक बड़ी खबर आ रही है, रिलायंस ब्रॉडकास्ट नेटवर्क लिमिटेड के स्वामित्व वाला बिग एफएम बिकने की कगार पर है। अभी हाल में ही इसकी बिडिंग हुई है जिसमें सफायर मीडिया लिमिटेड सबसे आगे चल रही है। बिग एफएम की बोली लगाने वालों में रेडिया मिर्ची की कंपनी एंटरटेनमेंट नेटवर्क इंडिया लिमिटेड भी शामिल थी।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
बिग एफएम दिवालिया प्रक्रिया में है और मामला एनसीएलटी में चल रहा है। विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि बिग एफएम को खरीदने में कई कंपनियों ने इसे खरीदने में दिलचस्पी दिखाई थी। बिडिंग की बेस प्राइस 240 करोड़ रुपये रखी गई थी। लेकिन सबसे ज्यादा बोली सफायर मीडिया लिमिटेड ने लगाई। सूत्रों की मानें तो बिड 251 करोड पर क्लोज हुई। रेडियो मिर्ची की तरफ से टॉप बिडिंग 242 करोड़ रुपये की रही।
इस डील का आधिकारिक ऐलान अभी नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि अगले 15 दिनों में बिग एफएम के नए मालिक का औपचारिक ऐलान हो जाने की संभावना है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में इस मामले से जुड़ी गलत खबर आ रही हैं बिग एफएम का नया मालिक तय हो गया है।
हमने इस बारे में सफायर मीडिया से जानकारी हासिल करनी चाही तो कंपनी के लोगों ने इस बारे में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। रेडियो मिर्ची की तरफ से आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं आया है। सफायर मीडिया ने हाल में ही अपना टेलीविजन चैनल इंडिया डेली लाइव लॉन्च किया था जो सिर्फ 9 हफ्ते में टॉप 10 चैनलों में जगह बनाने में कामयाब रहा है।