Prayagraj Mahakumbh

Prayagraj Mahakumbh: महाकुंभ के दौरान हेलीकॉप्टर से राइड..इतना होगा खर्च

TOP स्टोरी Trending उत्तरप्रदेश
Spread the love

Prayagraj Mahakumbh में लीजिए हेलीकॉप्टर का मजा, जानिए कितना होगा खर्च

Prayagraj Mahakumbh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ 2025 की शुरुआत आज से हो चुकी है। महाकुंभ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है। साथ ही महाकुंभ में आने वाले लोगों के लिए एक खास सुविधा की भी शुरुआत की गई है। बता दें कि महाकुंभ 2025 (Maha Kumbh 2025) में श्रद्धालु हेलीकॉप्टर (Helicopter) का भी आनंद ले सकेंगे। इसके लिए बस प्रति व्यक्ति 1296 रुपये खर्च करने होंगे। हालांकि इससे पहले यह किराया 3 हजार रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित था। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह के अनुसार यह राइड 7 से 8 मिनट तक की होगी। 13 जनवरी से डिजिटली इसका शुभारंभ होगा। पर्यटक और श्रद्धालु 7 से 8 मिनट में आसमान की ऊंचाई से महाकुंभ क्षेत्र का विहंगम दृश्य को निहार सकेंगे। इसके साथ ही 24 जनवरी से ड्रोन शो (Drone Show) का आयोजन भी होगा।
ये भी पढ़ेंः Air India: एयर इंडिया का बंपर ऑफ़र..1499 में फ्लाइट टिकट

Pic Social media

हेलीकॉप्टर जॉयराइड (Helicopter Joyride) के लिए ऑनलाइन बुकिंग www.upstdc.co.in पर जाकर की जा सकती है। यह सुविधा भारत सरकार के उपक्रम पवनहंस द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है। मौसम साफ रहने पर पर्यटकों और श्रद्धालुओं की उपलब्धता को देखते हुए हेलीकाप्टर लगातार पर्यटकों को आसमान से प्रयागराज का विलक्षण दृश्य दिखायेगा। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा पर्यटन और संस्कृति विभाग द्वारा वाटर स्पोर्टस एवं एडवेंचर स्पोर्टस में रूचि रखने वाले पर्यटकों को रोमांचकारी अनुभव देने के लिए तैयारी की गयी है। इसके लिए महाकुंभ मेला क्षेत्र में चिह्नित स्थानों पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

ये भी पढ़ेंः Traffic Challan: मोबाइल से फोटो खींचकर पुलिस वाले नहीं कर सकेंगे चालान

24 जनवरी से ड्रोन शो

आपको बता दें कि महाकुंभ 2025 में 24 से 26 जनवरी तक ड्रोन शो का आयोजन होगा। इसके साथ ही वॉटर लेजर शो समेत दूसरी गतिविधियां भी होंगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

देश के दिग्गज कलाकार देंगे प्रस्तुति

प्रयागराज में स्थापित विभिन्न मंचों से देश के जाने माने कलाकार अपनी रंगारंग प्रस्तुति भी देंगे। इसके साथ ही लेजर शो, ड्रोन शो और यूपी दिवस से संबंधित कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। महाकुंभ 2025 के गंगा पंडाल पर 16 जनवरी से बॉलीवुड सिंगर शंकर महादेवन शुभारंभ करेंगे। समापन प्रस्तुति 24 फरवरी 2025 को मोहित चौहान देंगे।

जानिए किस दिन किसका होगा कार्यक्रम

महाकुंभ 2025 में 16 जनवरी को शंकर महादेवन और रविशंकर, 17 जनवरी को महेश काले व विश्व मोहन भट्ट, 18 जनवरी को पार्वती बाउल व विनायक तोरवी, 19 जनवरी को सौनक चट्टोपाध्याय व उल्हास काशालकर, 20 को रामचंद्र और कुमार विश्वास, 21 को कुमार विश्वास और रोनू मजूमदार, 22 को प्रतिभा सिंह बघेल और कुमार विश्वास अपनी प्रस्तुति देंगे।

वहीं 24 को पुरु दधीच, 25 को रवि त्रिपाठी व शोवाना नारायण, 26 जनवरी को साधना सरगम व दीपिका रेड्डी, 27 को मालिनी अवस्थी, 31 को हेमामालिनी व रजनी-गायत्री, 7 फरवरी को डोना गांगुली व योगेश गंधर्व, 8 को कविता कृष्णमूर्ति, डॉ. एल सुब्रमण्यम, 9 फरवरी को सुरेश वाडेकर व सोनल मान सिंह, 10 फरवरी को हरिहरन, 14 फरवरी को नवदीप वडाली व बनाश्री राव, 15 फरवरी को देवमित्रा सेनगुप्ता व रंजना गौहर, 17 फरवरी को नितिन मुकेश व अनिठा गुहा, 21 फऱवरी को कविता सेठ व उमा माहेश्वरी, 23 फऱवरी को कैलाश खेर व शर्मिला विश्वास, 24 फरवरी को मोहित चौहान समेत कई नामचीन कलाकार प्रस्तुति देंगे।