Post Office Scheme: भारत में अब Post Office की तरह ऐसी स्कीमें चलाई जा रही हैं, जो कि हर किसी को धनवान बनाने का काम कर रही है. ऐसे में यदि आप भी निवेश कर मोटी इनकम जेनरेट करने के बारे में सोच रहे हैं तो इससे अच्छा मौका शायद ही आपको मिले।
दरअसल देश की बड़ी संस्थाओं में गिने जाने वाली Post Office की धमाकेदार स्कीम लोगों के दिल को जीतने का काम कर रही है. Post Office की ये सुपर हिट स्कीम का नाम टाइम डिपॉजिट (टीडी) हर एक व्यक्ति को अमीर बनाने में लगी है.
इस स्कीम में आप बिना किसी जोखिम के पैसों का निवेश कर अच्छी खासी इनकम जेनरेट कर सकते हैं. यदि इस स्कीम में आप तक़रीबन 5 लाख रूपये तक के प्रीमियम को भरते हैं तो अच्छी खासी मोटी इनकम जेनरेट हो जाएगी. और, यदि ये मौका आपके हाथ से निकल गया तो फिर आपको पछतावा भी हो सकता है.
Post Office की ये जबरजस्त स्कीम मचा रही तबाही
time deposit (td) जिसे देश की बड़ी बड़ी जिम्मेदार संस्थानों में गिना जाता है, जो कि एक तरह का स्माल सेविंग स्कीम है. इसमें तक़रीबन 1, 2, 3,4 और 5 साल की सीमा के साथ है. इस स्कीम की मैच्योरिटी के लिए एक मुश्त अमाउंट को आप डिपॉजिट कर सकते हैं.
वहीं, इस योजना में डिपॉजिट अमाउंट सालाना ब्याज का फायदा आपको बहुत आराम से मिल सकता है. इस स्कीम में लगभग एक साल की समय सीमा पर प्रति वर्ष 6.90 फीसदी है. वहीं 2 साल की अवधि पर हर वर्ष ब्याज दर 7 फीसदी है.
इसके साथ ही तीन वर्ष की अवधि पर हर वर्ष की ब्याज दर 7 फीसदी है, पांच साल की अवधि पर हर वर्ष ब्याज दर 7.5 प्रतिशत मानी जाती है. ऐसे में जरा सा भी मौका न छोड़ें और इस स्कीम में पैसा इन्वेस्ट करना न भूलें.
यह भी पढ़ें: Railway Station: भारत का सबसे लास्ट Railway Station, जहां से पैदल जा सकते हैं विदेश
,पांच लाख के ब्याज पर मिलेगी इतनी रकम
पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट यानी कि टीडी स्कीम लोगों के दिल को जीतने के काम को कर रही है. यदि आप पांच सा के लिए पांच लाख रूपये तक का निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी के समय 7 लाख 24 हजार 974 रूपये तक आराम से मिल जाएंगें.
इस हिसाब से पांच लाख रूपये के निवेश पर आराम से आपको 2,24,974 रूपये की होगी. आप इसका फायदा भी एफडी के तौर पर लें सकते हैं. पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में आप एक या जॉइंट अकाउंट को ओपन करवा सकते हैं. वहीं, जानकारी के लिए ये भी बता दें कि लोगों को धनवान और मालामाल बनाने की इससे अच्छी स्कीम शायद ही कोई हो.