Uttarakhand News: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार में लगातार कांग्रेस (Congress) पर हमला बोल रहे हैं। उत्तराखंड के बनबसा-टनकपुर में सीएम धामी ने अल्मोड़ा सीट से उम्मीदवार के समर्थन में रोड शो किया। इस दौरान दोपहिया वाहनों पर सवार समर्थकों ने मोदी-धामी के जमकर नारे लगाए।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः चीन-पाकिस्तान को PM मोदी की दो टूक..पढ़िए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू
मुख्यमंत्री ने तुलसी चौराहे पर संबोधित करते हुए कहा कि चंपावत की इस पुण्यभूमि से आप सभी ने मुझे भारी मतों से विजयी बना कर विधानसभा भेजा था और वह जीत का आंकड़ा अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा बना हुआ है। आज चंपावत विधानसभा में हर क्षेत्र में अभूतपूर्व काम हो रहे हैं। भविष्य के लिए हमने टनकपुर में शारदा रिवर फ्रंट बनाने का संकल्प लिया है।
सीएम धामी ने आगे कहा कि विपक्षी पार्टियों ने अपना अस्तित्व बचाने के लिए बेमेल गठबंधन किया है। यह लोकसभा चुनाव देश को विकसित भारत बनाने का चुनाव है। पूरे उत्तराखंड से एक ही आवाज आ रही है कि नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है।
ये भी पढ़ेंः मनीष सिसोदिया ने लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए मांगी अंतरिम जमानत..अदालत में लगाई अर्जी
मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि हम हर वर्ग,पंथ,जाति के लोगों के लिए समान नागरिक संहिता के अंतर्गत समान अधिकार देने की बात करते हैं तो वहीं कांग्रेस पार्टी मुस्लिम पर्सनल लॉ लागू करने की बात कर रही है। विपक्षी पार्टियों ने अपना अस्तित्व बचाने के लिए एक साथ आए हैं। यह इस प्रकार का गठबंधन है जिसमें हर कोई दूल्हा बनना चाहता है लेकिन बाराती कोई नहीं बनना चाहता।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में आज हमारे देश का डंका पूरे विश्व में बज रहा है। प्रधानमंत्री 140 करोड़ देशवासियों को अपना परिवार मानकर काम करते हैं। देश की जनता इस ठगबंधन की हकीकत को समझ चुकी है, आज पूरे देश में सिर्फ यही चर्चा है कि मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।